Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से राम मंदिर की है इतनी दूरी, मिनटों में पूरा होगा सफर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा। इसके अगले दिन से राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। रामलला के दर्शन के लिए लालायित भक्त अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आ सकेंगे।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूरी
रामलला के दर्शन करने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं। श्रद्धालु अभी से राम मंदिर जाने के लिए रेलवे टिकट और फ्लाइट टिकट बुक करने में लगे हैं। अपनी छुट्टी के अनुसार परिजनों और दोस्तों के साथ अयोध्या की यात्रा की तैयारी में जुटे हैं। रामलला के दर्शन की प्रतीक्षा में बैठे भक्त राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पूरा होने के बाद अयोध्या जा सकेंगे। इतना ही नहीं देश के कई अन्य हिस्सों से अयोध्या राम मंदिर जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। अगर आप भी अयोध्या की यात्रा की तैयारी में जुटे है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से राम मंदिर की दूरी और यहां कैसे पहुंचा जाए, उस बारे में जानकारी देंगे...
अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूरी
अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर की दूरी मात्र 1 से 1.5 किलोमीटर है। रेल से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर सबसे नजदीक होगा। यहां से आपको कई ऑटो और ई-रिक्शा की सेवा मिल जाएंगी, जो आपको सवारी से या फिर बुकिंग से राम मंदिर पहुंचा देंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन से राम मंदिर जाने के लिए मात्र 10 रुपये किराया और 10 मिनट का समय लगेगा।
अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर की दूरी
अयोध्या एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि मंदिर की दूरी 7 से 8 किलोमीटर की है। इतनी दूरी को तय करने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। अगर आप यहां से ऑटो सेवा लेते हैं तो 80 से 100 रुपये के भीतर खर्च आएगा। वहीं अगर आप टैक्सी सेवा लेते हैं तो इसका खर्च और अधिक होगा। इसके अलावा आप शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited