Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, इस पावन मौके पर मौजूद रहे ये लोग

Ayodhya Ram Mandir News: गुजरात के वडोदरा अयोध्या पहुंची 108 मीटर लंबी अगरबत्ती को श्री रामभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजुदगी में जलाया गया है।

108 मीटर लंबी अगरबत्ती अयोध्या पहुंची

Ayodhya Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को 84 सेकंड के अति सूक्ष्म मुहूर्त में पूरा किया जाएगा। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। अयोध्या सहित भारत के कोना-कोना के लोग प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूब कर राम नाम जप रहे हैं। इसी बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कई तरह के तोहफे अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या पहुंचने वाले तोहफों में राम जी के ससुराल जनकपुरी से भी कई तोहफे आए हैं। उसके अलावा भारत के अन्य राज्यों से अष्ट धातु से बना घंटा, सोने के परत वाले जुते, अलमारी, नगाड़ा और 108 मीटर लंबी अगरबत्ती आई है।

संबंधित खबरें

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के लिए पहुंची 108 मीटर लंबी इस अगरबत्ती को आज जला दिया गया है। बता दें कि 108 मीटर की ये अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा से आई है। इसे बनाने में 6 महीने के समय लगा था। इसे लेकर 26 लोग अयोध्या के लिए 1 जनवरी को रवाना हुए थे। अगरबत्ती के अयोध्या पहुंचने के बाद इसे 'जय श्री राम' की जयकार के बीच श्री रामभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में जलाया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed