Ayodhya: राम लला के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पास ही बनेगा 5 स्टार होटल

प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारी संख्या में श्रद्धालू रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में EaseMyTrip ने रामनगरी में एक 5 स्टार होटल बनाने का ऐलान किया है।

अयोध्या, राम मंदिर

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद, यहां श्रद्धालुओं का आना जाना काफी बढ़ गया है। वहीं इस साल यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी 10 गुना ज्यादा है, जिस कारण यहां पर लोगों के लिए कई तरह की सुविधाओं को बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है। ऐसे में हाल ही EaseMyTrip ने यहां एक 5 स्टार होटल बनाने की घोषणा की है। यह होटल राम मंदिर से महज 1km की दूरी पर बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि इस 5 स्टार होटल को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इज़ माई ट्रिप के संस्थापक रिकांत पिट्टी का कहना है कि यह होटल मंदिर से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा। अयोध्या राम मंदिर सरयू नदी के तट पर स्थित है, जहां अब सभी जगह से भारी संख्या में भक्त राम लाल के दर्शन को पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले लोग प्रभु राम के दर्शन करने के साथ ही खरीदारी भी करते हैं, जिससे कि यहां के स्थानीय व्यवसायों को बहुत बड़ा समर्थन मिला है।

इज़ माई ट्रिप का 5 स्टार होटल को बनाने का मकसद यहां लोगों को लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराना और यहां के टूरिज्म को बढ़ाना देना है। रिकांत पिट्टी कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यहां आने वाले पर्यटक भी भारत की संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे।

End Of Feed