Jharkhand News: गिरिडीह और रामगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसों में पांच की मौत, तीन घायल

रामगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गिरिडीह के मधुबन मोड़ के पास सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

Road Accident

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

तस्वीर साभार : IANS

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह और रामगढ़ में मंगलवार को दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पहली घटना रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र में रांची-पटना रोड पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार दो युवकों दीनू हांसदा और नंदलाल मांझी की मौके पर ही हो गई।

थोड़ी देर बाद इसी जगह पर एक अन्य बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार की मौत हो गई। इधर, गिरिडीह से मिली जानकारी के मुताबिक डुमरी में मधुबन मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में पटना की शोभा चटर्जी और अहमदाबाद की रेवा चटर्जी शामिल हैं। तीन अन्य लोग आशीष चटर्जी, डॉली चटर्जी और तानी चटर्जी बुरी तरह जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited