Ayodhya News: अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया समेत कई बड़ी हस्तियां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल, सात हजार लोगों के आने की उम्मीद

अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह में अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल होंगे। बता दें कि ये दोनों कलाकार प्रसिद्ध टीवी शो रामायण में राम और सीता के किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामायण सीरियल के राम अभिनेता अरुण गोविल भी होंगे शामिल

Ayodhya News: अयोध्या का राम मंदिर 22 जनवरी, 2024 को एक भव्य अभिषेक समारोह का गवाह बनने के लिए तैयार है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसमें 7,000 लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। समारोह में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आमंत्रित लोगों में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों कलाकार प्रसिद्ध टीवी शो रामायण में राम और सीता के किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं।
संबंधित खबरें

न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों को भी भेजा गया निमंत्रण

संबंधित खबरें
समाचार एजेंसी पीटीआई ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बाबा रामदेव और रतन टाटा सहित 3,000 वीवीआईपी तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है। राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed