Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामोत्सव 2024 की तैयारी शुरू, 30 दिसंबर को होगा प्राण प्रतिष्ठा का ग्रैंड रिहर्सल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार 30 दिसंबर को किया जाएगा ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन। पीएम मोदी होंगे शामिल।

अयोध्या में रामोत्सव 2024की तैयारी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने एक नया फैसला लिया है। आने वाली 30 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा की ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस ग्रैंड रिहर्सल वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या के दौरे पर होंगे। अपने इस दौरे पर वह एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा के ग्रैंड रिहर्सल से पहले सड़कों पर लाइट आदि का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान अयोध्यावासियों को कई हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

कैसी होगी रामोत्सव 2024 की तैयारी

अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ग्रैंड रिहर्सल की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने अयोध्या का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए की 30 दिसंबर के दिन अयोध्या को एकदम वैसे ही सजाया जाए जैसा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सजाया जाएगा। उनके निर्देशों के आधार पर अयोध्या के चारों प्रमुख मार्गों को सुंदर फूलों के साथ सजाया जा रहा है। इसके साथ ही फुटपाथ पर फूलों के गमले रखे जाएंगे। राम पथ से मुख्य कैरेज के बीच के फुटपाथ पर आकर्षक रेलिंग भी लगाई जाएगी। इसके अलावा चारों प्रमुख मार्गों पर लाइट्स और फसाड लगाने का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

End Of Feed