Ramotsav 2024: रामनगरी में पीएम का भव्य स्वागत, विभिन्न राज्यों और शहरों की दिखेगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
Ramotsav 2024: रामनगरी में पीएम के आगमन से पहले सीएम के निर्देशों के आधार पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के लोकनृत्य के साथ अन्य राज्यों की सांस्कतिक प्रस्तुतियां भी पेश की जाएगी।
रामनगरी में पीएम के आगमन पर सीएम की तैयारी
Ramotsav 2024: राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ग्रैंड रिहर्सल में अब अधिक समय बाकी नहीं रह गया है। 30 दिसंबर को पीएम मोदी और सीएम योगी अयोध्या रामनगरी पहुंचेंगे। रामनगरी में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी में जुटा है प्रदेश का संस्कृतिक विभाग। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के आधार पर पीएम से स्वागत के इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम से निर्देशों के आधार पर पीएम मोदी के अयोध्या में आगमन पर शंख और डमरू वादन किया जाएग। एयरपोर्ट से लेकर धर्मपथ और रामपथ के सभी प्रमुख मार्गों को प्रभु श्रीराम के जीवन के प्रसंगों से सजाया गया है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, धर्मपथ और रामपथ के मार्गों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले हैं। आइए आपको बताएं पीएम के अयोध्या पहुंचने से पहले तैयारी के इंतजाम के बारे में बताएं, साथ ही जानकारी दें कि किन राज्यों और शहरों के सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा।
1400 से अधिक लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति
रामनगरी में पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने के लिए सीएम योगी द्वारा तैयारी का पूरा जायजा लिया जा रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर ही संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में पूरी तरह से लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार पीएम का स्वागत अयोध्या के वैभव मिश्र शंख और बाबा विश्वनाथ की धरा से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन से किया जाएगा। एयरपोर्ट, धर्मपथ, रामपथ और रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों को सजाया गया है, जिस पर लगभग 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी के भव्य स्वागत में किसी प्रकार की कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान देते हुए 30 लोक कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रसधारा होगी। इस स्वागत के लिए एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच होगा। वहीं एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच पांच मंच होंगे। धर्मपथ पर 26 मंचों पर कलाकार अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति देंगे। राम पथ पर पांच, अरुंधती पार्किंग, टेढ़ी बाजार से रेलवे स्टेशन के मध्य तीन मंच तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं देश अन्य राज्यों से भी सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
अवधी, वनटांगिया व फरुवाही लोकनृत्य संस्कृति की पेशकश
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवधी, वनटांगिया व फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों के रंगों से रामनगरी रंगी जाएगी। लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव व सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय जहां अवधी लोकनृत्य पेश करेंगे, वहीं गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य से लोगों को परिचित कराएंगे। गोरखपुर के ही बृज बिहारी दुबे, विंध्याचल आजाद समेत अपने सदस्य अपनी टीम के साथ राई लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।
अन्य राज्यों भी देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
पीएम के आगमन पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकप्रिय लोकनृत्यों की प्रस्तुति के साथ अन्य राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दीदार करने का भी मौका मिलेगा। इस कड़ी में पलवल (हरियाणा) के रामवीर व फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य की प्रस्तुति देंगे। राजस्थान से अकरम की प्रस्तुति के जरिए लोग बहरूपिया विधा से भी अवगत होंगे। इसके साथ ही राजस्थान की चकरी नृत्य की प्रस्तुति लोगों के सामने रखी जाएगी। मध्य प्रदेश के मनीष यादव बरेदी, मायाराम ध्रुवे गुदुमबाजा व सागर के सुधीर तिवारी लोकनृत्य का प्रदर्शन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited