तलाक के 12 साल बाद हुआ गलती का एहसास, आंसुओं में पिघला गुस्सा, फिर बजी शहनाई
यूपी के रामपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तलाक के 12 साल बाद दोनों की किसी शादी समारोह में मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली।
सांकेतिक फोटो।
कहानी फिल्मी है, लेकिन है बिल्कुल सच्ची। एक शादी समारोह में एक महिला और एक पुरुष की मुलाकात हुई। दोनों की आंखें चार हुईं और आंखों से आंसुओं की धार फूट पड़ी। रोते-रोते दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि यह दोनों पहले से ही शादीशुदा थे और दोनों शादी भी इनकी एक-दूसरे से ही हुई थी। लेकिन 12 साल पहले तलाक ले लिया था। 12 साल बाद इस शादी समारोह में अपनी गलती का एहसास हुआ तो दोनों ने फिर से साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली।
दोनों का 12 साल पहले हुआ था तलाक
कहानी उत्तर प्रदेश के रामपुर की है। यहां 12 साल पहले तलाक ले चुके महिला और पुरुष ने निकाह कर लिया। यह मामला रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र का है। यहां के इमरता गांव निवासी अफसर अली का साल 2004 में रामपुर की युवती से निकाह हुआ था। निकाह के 8 साल बाद अफसर अली का अपनी बेगम से किसी बात पर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों की तलाक की नौबत आ पड़ी और आखिरकार एक दिन अफसर अली ने बीवी को तलाक दे दिया।
दोनों के बच्चे भी अलग रहने लगे
शादी के 8 वर्षों में अफसर अली के तीन बेटी और एक बेटा हुआ था। तलाक के बाद बेटी अपनी मां के साथ और दोनों बेटे अफसर अली का साथ रहने लगे। तलाक के बाद 12 वर्षों तक दोनों ने ही कहीं और निकाह नहीं किया और अपनी-अपनी जिंदगी बच्चों के साथ गुजारने लगे।
12 साल बाद आया हसीन मोड़
आखिर 12 साल बाद उनकी जिंदगी में एक हसीन मोड़ आया। दोनों एक शादी समारोह में आमने-सामने आ गए। दोनों एक-दूसरे को देखते रहे और आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। फिर दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया और फोन पर बातें होने लगीं। इस बातचीत में गिले-शिकवे दूर हुए और दोनों को अपनी गलती का एहसास भी हुआ और पछतावा भी, फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया।
अब पिछले ही दिनों दोनों ने फिर से निकाह कर लिया और एक बार फिर मियां-बीवी बन गए। अब उनके बच्चे भी एक साथ रह रहे हैं। पता चला कि निकाह के कुछ ही देर बाद अफसर अली अपनी बीवी और बच्चों के साथ घूमने उत्तराखंड चला गया। इन दोनों में भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन दोनों को एक-दूसरे से प्यार था। शादी समारोह में हुई मुलाकत ने दोनों को भावुक कर दिया और दोनों फिर से एक हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited