तलाक के 12 साल बाद हुआ गलती का एहसास, आंसुओं में पिघला गुस्सा, फिर बजी शहनाई

यूपी के रामपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तलाक के 12 साल बाद दोनों की किसी शादी समारोह में मुलाकात हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली।

सांकेतिक फोटो।

कहानी फिल्मी है, लेकिन है बिल्कुल सच्ची। एक शादी समारोह में एक महिला और एक पुरुष की मुलाकात हुई। दोनों की आंखें चार हुईं और आंखों से आंसुओं की धार फूट पड़ी। रोते-रोते दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि यह दोनों पहले से ही शादीशुदा थे और दोनों शादी भी इनकी एक-दूसरे से ही हुई थी। लेकिन 12 साल पहले तलाक ले लिया था। 12 साल बाद इस शादी समारोह में अपनी गलती का एहसास हुआ तो दोनों ने फिर से साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली।

दोनों का 12 साल पहले हुआ था तलाक

कहानी उत्तर प्रदेश के रामपुर की है। यहां 12 साल पहले तलाक ले चुके महिला और पुरुष ने निकाह कर लिया। यह मामला रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र का है। यहां के इमरता गांव निवासी अफसर अली का साल 2004 में रामपुर की युवती से निकाह हुआ था। निकाह के 8 साल बाद अफसर अली का अपनी बेगम से किसी बात पर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों की तलाक की नौबत आ पड़ी और आखिरकार एक दिन अफसर अली ने बीवी को तलाक दे दिया।

दोनों के बच्चे भी अलग रहने लगे

शादी के 8 वर्षों में अफसर अली के तीन बेटी और एक बेटा हुआ था। तलाक के बाद बेटी अपनी मां के साथ और दोनों बेटे अफसर अली का साथ रहने लगे। तलाक के बाद 12 वर्षों तक दोनों ने ही कहीं और निकाह नहीं किया और अपनी-अपनी जिंदगी बच्चों के साथ गुजारने लगे।

End Of Feed