Jayaprada Arrest Order : अभिनेत्री जया प्रदा होंगी गिरफ्तार! गैर जमानटी वारंट जारी

यूपी के रामपुर से पूर्व सांसद जया प्रदा नाहटा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

जया प्रदा

रामपुर: पूर्व सांसद जया प्रदा नाहटा के खिलाफ रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने एसपी से अभिनेत्री को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने का आदेश दिया है। उनपर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।

अभिनेत्री जयाप्रदा को फिर गैर जमानटी वारंट जारी किया गया है। उन्हें आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यह वारंट मिला है। इससे पहले भी 4 बार उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई के लिए वारंट जारी किए गए थे। दरअसल, साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में थाना स्वार और थाना केमरी में केस दर्ज किया गया था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed