रामपुर में दर्दनाक हादसा, दो बसों में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत और 49 घायल

रामपुर में कोतवाली मिलक नेशनल हाइवे पर दो बसों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

rampur Accident

रामपुर में भीषण हादसा

तस्वीर साभार : भाषा
Rampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में दिल्ली-बरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां सोमवार तड़के यूपी रोडवेज की एक बस की निजी बस से आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए।घायलों का इलाज सीएचसी मिलक और जिला अस्पताल में चल रहा है।

हालात का जायजा लेने पहुंचे DM और SP

पुलिस ने बताया कि निजी वॉल्वो बस हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी, जबकि यूपीएसआरटीसी की बस बरेली से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी, तभी मिलक थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे।

गलत दिशा से आ रही थी निजी बस

सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी की बस और एक निजी बस के बीच एनएच-24 पर तड़के चार बजे के करीब टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 अन्य घायल हो गए। सिंह के अनुसार, सभी घायलों को मिलक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से नौ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिंह ने कहा कि निजी बस गलत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला एक व्यक्ति संभवत: यूपीएसआरटीसी बस का चालक था, जबकि दो अन्य मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited