Dhiraj Sahu IT Raid: 354 करोड़ कैश मिलने के बाद धीरज साहू की बढ़ीं मुश्किलें, अब निकाला जाएगा बंगले से गड़ा खजाना!

झारखंड में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अब राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के आवास में गड़े हुए खजाने की तलाश है। उनके रांची स्थित बंगले सुशीला निकेतन में जियो सर्विलांस के जरिए इसका पता लगाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता धीरज साहू

रांची: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। 354 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धीरज साहू के आवास में गड़े हुए खजाने की तलाश में है। लगातार जारी कार्रवाई के क्रम में उनके रांची स्थित बंगले सुशीला निकेतन में जियो सर्विलांस के जरिए इसका पता लगाया जा रहा है। इनकम टैक्स की एक टीम जियो सर्विलांस की मशीन लेकर मंगलवार की शाम उनके आवास पहुंची। कैंपस में लगी लाइट्स को बंद करा कर मशीन से आवास के अंदर, बाहर, बगीचा, पार्किंग एरिया और सीवरेज पाइप की जांच की गई।
संबंधित खबरें

जांच मशीन कर रहीं तलाश

विभाग के अफसरों को संदेह है कि आवास में जमीन के भीतर सोना, हीरा, ज्वेलरी और दूसरी कीमती चीजें छिपाकर रखी गई हैं। बुधवार को भी टीम ने सुशीला निकेतन में कोने-कोने की जांच मशीन से की है। यह पता नहीं चल पाया है कि इसका क्या नतीजा निकला है। इस बंगले में चल रही तलाशी के दौरान सीआईएसएफ की तैनाती की गई है।
संबंधित खबरें

354 करोड़ रुपए कैश और जेवरात बरामद

संबंधित खबरें
End Of Feed