रांची से होकर जाएंगी 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, पहली ट्रेन को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
रांची रेलवे जंक्शन से रविवार को कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन (नंबर 08067) का प्रस्थान हुआ। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद।
रांची रेलवे जंक्शन से कुंभ स्पेशल ट्रेन (नंबर 08067) रविवार को हर-हर महादेव के नारों के बीच रवाना हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन पर कुंभ क्षेत्र जाने वाले दो हजार से अधिक श्रद्धालु सवार रहे।
कई अतिथि रहे मौजूद
ट्रेन को रवाना किए जाने के मौके पर राज्य सभा के भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, झामुमो सांसद महुआ माजी, रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने ट्रेन से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाए, उन पर पुष्प वर्षा की और पांव छूकर उनका अभिवादन किया।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
ट्रेन को रवाना करने के बाद मीडिया से बात करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हर सनातनी की इच्छा होती है कि वह कुंभ में स्नान का पुण्य अर्जित करे। इस वर्ष का कुंभ और विशिष्ट है, क्योंकि 144 वर्षों के बाद ग्रह-नक्षत्रों के सुखद संयोग बने हैं। सेठ ने झारखंड को कुंभ स्पेशल ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया।
मंत्री ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
रांची रेल मंडल के प्रबंधक जसमीत बिंद्रा ने बताया कि रांची से खुलने वाली यह पहली स्पेशल ट्रेन है, लेकिन इसके पहले दूसरे स्टेशनों से खुलने वाली कई ट्रेनें रांची होकर रवाना हुई हैं। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रांची रेलवे जंक्शन से होकर कुल मिलाकर 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तय हुआ है।
इस मौके पर उपस्थित रहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कुंभ क्षेत्र जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से की गई विशेष व्यवस्था की सराहना की।
इनपुट: आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, प्री-मानसून से दक्षिण-पश्चिमी राज्यों को राहत, जल्द ही नौतपा देगा दस्तक

दिल्ली की कोटला सेवा नगर मार्केट में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां हैं मौजूद

Delhi-NCR Ka Mausam 21-May-2025: दिल्ली में बदले मौसम के मिजाज, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया Alert

UP Ka Mausam 21-May-2025: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल, दिन में धूप तो रात में तेज हवाएं, 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी और लूट के मामलों में फरार बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited