Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से 8 लोगों की मौत, बिगड़े मौसम से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Jharkhand Weather Update : झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं और कई लोगों की जान भी चली गई। भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिछले 24 घंटे में रांची निवासी एक व्यक्ति सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से 8 लोगों की मौत, बिगड़े मौसम से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Jharkhand Weather Update : झारखंड में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिछले 24 घंटे में रांची निवासी एक व्यक्ति सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। बता दें झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गईं और कई लोगों की जान भी चली गई। रांची के लालपुर इलाके में रविवार को एक 28 वर्षीय युवक उफनते नाले में गिर गया और उसका शव सोमवार की सुबह घटनास्थल से लगभग 2.5 किमी दूर बरामद किया गया। मृतक की पहचान देव प्रसाद उर्फ छोटू के रूप में हुई।
आकाशीय बिजली गिरने से कई की मौत
वहीं, गोंडा पुलिस थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि‘व्यक्ति का शव आज सुबह बरामद किया गया। वह रविवार को भारी बारिश के कारण उफनते नाले में गिर गया था।’ हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि झारखंड के जामताड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की उम्र डेढ़ से सात साल बताई जा रही है। जबकि, नारायण पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि यह घटना चंदाडीह लखनपुर की है।
2 साल की दो बच्चियां तालाब में डूबी
हलांकि बोकारो जिले में एक मिट्टी के घर की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पलामू जिले के मायापुर गांव में नौ और 12 साल की दो बच्चियां एक तालाब में डूब गईं। भारी बारिश में कई पुलिया भी बह गईं। लगातार बारिश के कारण रविवार रात रांची के रातु इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर रांची-डाल्टनगंज मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। राज्य की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
राज्य की राजधानी रांची में भले ही बारिश की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन मौसम विभाग ने सोमवार को लोहरदग्गा, गुमला और सिमडेगा के कुछ हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। हालांकि रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव के प्रभाव से झारखंड में बारिश जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में चार अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited