Ranchi Rail News: रांची से गुजरने वाली एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, अपनी ट्रेन का भी देखें लें स्टेटस

Ranchi Train Cancelled: रांची मंडल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रविवार को पूरी जाने वाली ट्रेन रि-शिड्यूल होकर चल रही है। वहीं, कई ट्रेनों का रद्द किया गया है। अलग-अलग तिथि में एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेन है। रेलवे के विकास कार्यों की वजह से ट्रेनें रद्द की गईं हैं। इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने साझा की है।

रांची रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

मुख्य बातें
  • रविवार को रि-शिड्यूल होकर चल रही राउरकेला-पूरी स्पेशल ट्रेन
  • पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को रहेगी रद्द
  • हावड़ा-जसलमेर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1-2 फरवरी को रहेगी रद्द


Ranchi Junction: रांची मंडल से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें फरवरी में अलग-अलग तिथि में रद्द रहेंगी। खड़गपुर रेल मंडल के नेकुरसेनी स्टेशन पर विकास कार्य होने के कारण ट्रेनें रद्द की गईं हैं। वहीं, रविवार को ट्रेन नंबर 02835 राउरकेला-पूरी स्पेशल ट्रेन रि-शिड्यल की गई। यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे की जगह दोपहर 3.25 बजे रवाना हुई है। लिंग ट्रेन के चलने की वजह से राउरकेला-पूरी स्पेशल ट्रेन रि-शिड्यूल की गई।

संबंधित खबरें

वहीं, ट्रेन नंबर 12882 पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को परिचालित नहीं होगी। ट्रेन नंबर 12881 शालीमार-पूरी गरीब रथ एक्सप्रेस दो फरवरी को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 31 जनवरी, 1 फरवरी और दो फरवरी को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 18007 शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस भी एक फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18008 भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को नहीं चलेगी।

संबंधित खबरें

इन ट्रेनों का इस दिन नहीं होगा परिचालनट्रेन नंबर 08061/08062 हावड़ा-जागेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एक और दो फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वरजन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12278/12277 पूरी-हावड़ा-पूरी शताब्दी एक्सप्रेस भी 30 जनवरी और 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को नहीं चलनी है। ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को परिचालित नहीं जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed