Ranchi Rail News: रांची से गुजरने वाली एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, अपनी ट्रेन का भी देखें लें स्टेटस
Ranchi Train Cancelled: रांची मंडल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। रविवार को पूरी जाने वाली ट्रेन रि-शिड्यूल होकर चल रही है। वहीं, कई ट्रेनों का रद्द किया गया है। अलग-अलग तिथि में एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेन है। रेलवे के विकास कार्यों की वजह से ट्रेनें रद्द की गईं हैं। इसकी जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे ने साझा की है।
रांची रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रविवार को रि-शिड्यूल होकर चल रही राउरकेला-पूरी स्पेशल ट्रेन
- पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को रहेगी रद्द
- हावड़ा-जसलमेर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1-2 फरवरी को रहेगी रद्द
वहीं, ट्रेन नंबर 12882 पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को परिचालित नहीं होगी। ट्रेन नंबर 12881 शालीमार-पूरी गरीब रथ एक्सप्रेस दो फरवरी को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 31 जनवरी, 1 फरवरी और दो फरवरी को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 18007 शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस भी एक फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18008 भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों का इस दिन नहीं होगा परिचालनट्रेन नंबर 08061/08062 हावड़ा-जागेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एक और दो फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वरजन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12278/12277 पूरी-हावड़ा-पूरी शताब्दी एक्सप्रेस भी 30 जनवरी और 2 फरवरी को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को नहीं चलनी है। ट्रेन नंबर 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को परिचालित नहीं जाएगी।
हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्दट्रेन नंबर 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी को परिचालित नहीं की जानी है। ट्रेन नंबर 12821/12822 शालीमार-पूरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक और दो फरवरी को नहीं चलनी है। ट्रेन नंबर 22836 पूरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी को परिचालित नहीं की जाएगी। ट्रेन नंबर 22835 शालीमार-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 1 फरवरी को नहीं चलाई जाएगी। इन सभी ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा संबंधित स्टेशनों को दे दी गई है। इसके अतिरिक्त ट्रेनों के यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सूचना दे दी गई है।
रांची से दिल्ली जाने-आने वाली ट्रेन में लगेगी अतिरिक्त कोचरांची से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेंगे। अस्थाई तौर पर कोच लगाए जाएंगे। 26 जनवरी से 27 जुलाई तक ट्रेन के एसी टू टियर का एक कोच और एसी प्रथम श्रेणी सह एयसी टू टियर का एक संयुक्त कोच लगना है। आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 28 जनवरी से 29 जुलाई तक अतिरिक्त कोच लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited