Ranchi Special Train: रांची से बिहार जाने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ा

Ranchi Rail Division: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। अब यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्री अपने-अपने घर पहुंच सके। रेलवे ने कुछ ट्रेनों की सूची जारी की,जिनमें अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं, कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

रांची स्टेशन से होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • 7 मार्च तक हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन पर होगी ठहराव
  • हटिया-गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का जामताड़ा स्टेशन पर होगा ठहराव
  • हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस समेत कई में लगेंगे अतिरिक्त कोच


Ranchi News: होली की वजह से सभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बावजूद यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने तय किया है कि जिन ट्रेनों में भीड़ अधिक रहेगी और वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, उसमें अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। विशेषकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने हैं। रेलवे के मुताबिक बिहार जाने वाली हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

इसके अलावा हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को सात मार्च तक अस्थाई रूप से चिचाकी स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सुबह 10:12 बजे और पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस शाम 4:17 बजे चिचाकी स्टेशन पर पहुंचेगी। हटिया-गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का भी ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर दिया गया है। हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस रात 11:55 बजे जामताड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ठहराव अगले आदेश तक लागू रहेगा।

संबंधित खबरें

सांतरागाछी-गुवाहाटी एक्सप्रेस अब 31 मार्च तक चलेगीरेलवे ने ट्रेन नंबर 08047 सांतरागाछी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08048 गुवाहाटी-सांतरागाछी स्पेशल अब एक अप्रैल तक चलाई जानी है। दूसरी ओर ट्रेन नंबर 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव स्थगित कर दिया गया है। अब यह ट्रेन दो मार्च से अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 4:50 बजे ही रवाना होगी। ट्रेन हटिया स्टेशन से खुलती है। इसी तरह तीन मार्च से ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस सुबह 7:20 बजे गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed