Bird Flu in Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, मुर्गियां, अंडा और उनका चारा किया जाएगा नष्ट, खरीद-बिक्री पर रोक

Ranchi News: राजधानी में बर्ड फ्लू का केस सामने आ चुका है। इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग लगातार सक्रियता बरत रहा है। इसके बाद मुर्गियों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि यह संक्रमित क्षेत्र के लिए है। विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो संक्रमित मुर्गियों एवं उससे संबंधित चीजों को नष्ट करेगी।

रांची में मुर्गियों में फैला है बर्ड फ्लू

मुख्य बातें
  • वार्ड-19 में बर्ड फ्लू से मुर्गों के मरने की हुई है पुष्टि
  • जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का किया है गठन
  • हर टीम में हैं पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत चार सदस्
Ban on Buying and Selling of Chickens in Ranchi: शहर के वार्ड नंबर 19 में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत हुई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठनकिया है। हर टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत चार सदस्य शामिल हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमित क्षेत्र में बचे मुर्गा-मुर्गियों को नष्ट करेगी। फिर संक्रमित इलाके का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का काम होगा।
संबंधित खबरें
रैपिड रिस्पांस टीम एक्शन प्लान के तहत एपिसेंटर से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से जुड़े सर्वेक्षण करेगी, जिससे प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की किलिंग के लिए जल्द निर्णय हो सके। इसके साथ ही एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के इलाके का मैप बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित कर इस इलाके में एवियन इंफ्लूएंजा आठ की सघन निगरानी की जाएगी।
संबंधित खबरें

इन इलाकों में टीम करेगी सर्वेक्षण

रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा एक दर्जन से अधिक इलाकों में सर्वेक्षण किया जाएगा। इनमें जेल मोड़, नगड़ा टोली, वर्धमान कंपाउंड, लालपुर, प्लाजा चौक, लोहराकोचा, जेल मोड़ से अपर बाजार करम टोली, लोअर करम टोली और करम टोली चौक शामिल है। इसके अलावा जेल मोड़ से कचहरी चौक, राजभवन, रातू रोड चौक, मुख्यमंत्री आास, मोरहाबादी, चडरी, फिरायालाल, वार्ड नंबर 19 में जेल मोड़ के एक किलोमीटर परिधि में सर्वेक्षण होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed