Ranchi Rail Division Station: रांची रेल मंडल के 15 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Ranchi Rail News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से इस साल रांची रेल मंडल के स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है। इन स्टेशनों पर शहरी क्षेत्र स्थित स्टेशनों वाली तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो। इसके साथ इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़े और रेलवे की आय में वृद्धि हो। विकसित किए जाने वाले स्टेशनों का चयन भी कर लिया गया है। बहुत जल्द इन स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

रांची रेलवे स्टेशन

मुख्य बातें
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन होंगे विकसित
  • सुदूर क्षेत्र के इन स्टेशनों को शहरी स्टेशनों की सुविधाओं से लैस किया जाएगा
  • वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वाई-फाई मिलेगा

Ranchi News: रांची रेल मंडल के 15 स्टेशनों का कायाकल्प होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों को शहरी क्षेत्र के स्टेशनों की तरह विकसित किया जाएग। इन स्टेशनों पर वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह सभी कार्य एक साल में पूरे किए जाने हैं। इसके लिए 15 स्टेशनों को चयनित भी कर लिया गया है। रेल मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है।

संबंधित खबरें

रेल मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद स्टेशनों को विकसित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत वैसे स्टेशन चयनित किए गए हैं, जहां यात्रियों की आवाजाही अधिक है। इन स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं की कमी दूर की जानी है।

संबंधित खबरें

इन स्टेशनों को किया जाना है विकसितलोहरदगा स्टेशन, झालदा, मुरी, नामकुम, रामगढ़ कैंट, सुईसा, सिल्ली, टाटी सिल्वे, गंगा घाट, बानो, पिस्का, तुलिन, ओरगा, गोविंदपुर रोड एवं बालश्रृंग स्टेशन विकसित होगा। इन सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म की लंबाई 350 मीटर से बढ़ाकर 600-650 मीटर की जाएगी। इस बारे में सीनियर डीसीएम निशांत कुमार का कहना है कि जल्द ही मुख्यालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। फिर इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed