झारखंड में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, पिछले एक साल में 11 जवानों ने की सुसाइड

Jharkhand Police Officer Shot Himself: झारखंड के चाईबासा में आज सुबह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्णा राव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।

एएसआई ने खुद को गोली से उड़ाया (सांकेतिक फोटो)

Jharkhand Police Officer Shot Himself: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कराईकेला थाने में बुधवार सुबह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्णा साव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्हें थाने के सहकर्मियों ने तत्काल कराईकेला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि सुबह करीब आठ बजे अचानक गोली चलने की आवाज से थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी दौड़े तो उन्होंने एएसआई को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया।

पिछले साल 11 मामले आए सामने

झारखंड में पिछले एक साल में पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के 11 जवानों की खुदकुशी या अपने ही हथियार से गोली चलने की वजह से मौत की घटनाएं सामने आई हैं। 25 जुलाई को चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन कैंप में आशीष कुमार नामक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया था। वह उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले का निवासी था।
जुलाई के आखिरी हफ्ते में लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत उसके ही हथियार से गोली चलने की वजह से हो गई थी। 18 जून को बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 में एक सीआईएसएफ जवान संजीत ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली थी।
End Of Feed