Ranchi BioDigester Plant: रांची में बनेगा बायो डायजेस्टर प्लांट, बनाई जाएगी बायोगैस
Ranchi News: रांची के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। यहां अब बायो डायजेस्टर प्लांट बनेगा। इस प्लांट में कचरे से बायोगैस बनाई जाएगी। इसके लिए जरूरी कागजी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गईं हैं। प्लांट शुरू बन जाने के बाद चार जगहों पर एमटीएम भी बनाए जाएंगे। इसके निर्माण के लिए नगर निगम ने एजेंसी का चयन कर लिया है।
रांची नगर निगम
- शहर में हर दिन निकलने वाले 700 टन कचरे से बनेगी बायो गैस
- प्लांट बनाने के लिए पूरी कर ली गई डीपीआर समेत अन्य प्रक्रियाएं
- शहर के झीरी में बनाया गया है डंपिंग जोन
कचरे के निस्तारण को लेकर निगम चिंतित था। ऐसे में बायो डायजेस्टर प्लांट बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद शहर की 4 जगहों पर मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) बनाए जाएंगे। इन एमटीएस के निर्माण के लिए नगर निगम ने एजेंसी चयनित कर ली है। दरअसल, बायो डायजेस्टर प्लांट में ठोस कचरे के अतिरिक्त घ से निकले गीले एवं जैविक कचरे को भी समाहित किया जाना है।
झीरी और खादगढ़ा में बनेगा मैटेरियल रिकवरी फैसिलेंटी सेंटरबायो डायजेस्टर प्लांट बनने के बाद शहर के झीरी एवं खादगढ़ा में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर भी बनाया जाएगा। यहां सूखे एवं गीले कचरे को अलग किया जाएगा। कचरे को अलग करने के बाद झीरी स्थित डंपिंग यार्ड में कचरे को भेज दिया जाएगा। वहां बायो गैस के साथ-साथ जैविक खाद भी बनाई जाएगी। गौरतलब है कि बायो डायजेस्टर प्लांट में गेल इंडिया की मदद से हर दिन 700 टन कचरा गलाया जाएगा। इससे 28 हजार किलो कंप्रेस्ड बायोगैस बनेगी। इस गैस का इस्तेमाल वाहनों एवं रसोई गैस के रूप में किया जाएगा।
बायोगैस में 1500 पार्ट्स प्रति मिलियन से अधिक होती है हाईड्रोजन सल्फाइडबायोगैस में हाईड्रोजन सल्फाइड की मात्रा 1500 पार्ट्स प्रति मिलियन से अधिक रहती है। ऐसे में गैस में से सल्फर को अलग किया जाता है। फिर गैस को सीएनजी के लिए उपयुक्त बनाने के लिए उसे अपग्रेड किया जाता है। बायो सीएनजी में 92 से 92 प्रतिशत मिथेन और 2 प्रतिशत कार्बन डायऑक्साइड होती है, जबकि बायोगैस में 55 से 65 प्रतिशत मिथेन और 34-45 प्रतिशत कार्बन डायऑक्साइड की मात्रा रहती है। बायोगैस में मिथेन और कैलोरिफिक अधिक एवं नमी कम रहने से यह गाड़ियों के ईंधन के लिए उपयुक्त रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited