Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जांघ में लगी गोली
BJP leader Anil Tiger Murder Case: रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एसएसपी रांची के हवाले से बताया कि भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ। उसे जांघ में गोली लगी है। पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगीं।

डीजीपी अनुराग गुप्ता
BJP leader Anil Tiger Murder Case: रांची में भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। रांची शहर के कांके इलाके में भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात बुधवार की शाम करीब चार बजे की है।
बाइक सवार ने मारी गोली
बताया गया कि अनिल टाइगर कांके चौके के ठाकुर होटल में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने उनके करीब पहुंचकर सिर में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े। सूचना मिलने के बाद कांके पुलिस मौके पर पहुंची। अनिल टाइगर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: CM योगी का विमान बीच हवा में हुआ खराब, आगरा में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
समाचार एजेंसी एएनआई ने एसएसपी रांची के हवाले से बताया कि भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ। उसे जांघ में गोली लगी है। पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगीं। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मार दी और गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।
मामले की हो रही जांच
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि मुझे अभी सूचना मिली है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। यह हत्या बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह हकीकत है कि रांची में सभी बड़े मामले सुलझा लिए गए हैं और अपराधियों को पकड़ लिया गया है...ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए और अगर घटनाएं होती हैं तो अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए...मैं आपसे वादा करता हूं कि हम हत्यारों को पकड़ लेंगे और न्याय होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज भी दिल्ली को भिगाएगी बारिश, नौतपा पर नरम रहेंगे गर्मी के तेवर; जानें कब तक होगी मानूसन की एंट्री

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, नौतपा से पहले पड़े ओले, बारिश के बीच हीटवेव का भी अलर्ट

आज का मौसम, 26 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव से गर्मी का कहर खत्म, उत्तर भारत में बरसात और तेज हवाओं का सिलसिला जारी

Bihar Weather: गरज-चमक और भारी बरसात की संभावना के दरमियान बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

कोटा में एक और आत्महत्या... NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited