Jharkhand Assembly Monsoon Session: विधानसभा स्पीकर के खिलाफ BJP विधायकों ने खोला मोर्चा, स्पीकर को हटाने को लेकर अड़े

Jharkhand Assembly Monsoon session: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को बीजेपी विधायकों का विरोध झेलना पड़ा। बीजेपी विधायक स्पीकर को उनके पद से हटाने को लेकर हंगामा करते नजर आए।

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने और संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में विधानसभा के प्रभारी सचिव को पत्र लिखा है और झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियम 158 (1) के तहत स्पीकर को उनके पद से हटाने के लिए संकल्प की सूचना दी है।

संसदीय आचरण के लिए विधायक सस्पेंड

स्पीकर ने गुरुवार को भाजपा के 18 विधायकों को अमर्यादित और असंसदीय आचरण के लिए सदन से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया था। सस्पेंशन की अवधि खत्म होने के बाद सत्र की दूसरी पाली में भाजपा के विधायक सदन में पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर से कहा कि भाजपा विधायकों ने युवाओं को नौकरी और अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर आवाज उठाई और सीएम से जवाब देने की मांग की तो आपने उन्हें निलंबित कर दिया। ऐसा सदन में पहली बार हुआ है। जब तक सीएम सदन में आकर जवाब नहीं देते, उनका विरोध जारी रहेगा। इसके बाद भाजपा विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी और थोड़ी देर बाद सदन से बाहर चले गए।

End Of Feed