झारखंड के साहिबगंज में रेलवे ट्रैक को उड़ाया​ गया, मौके पर पहुंची पुलिस; जांच शुरू

Breaking News: झारखंड के साहिबगंज में एक रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है।

सांकेतिक फोटो।

Breaking News: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा गांव के घुटू टोला के समीप एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को अज्ञात अपराधियों द्वारा ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया, जिसमें ट्रैक का टुकड़ा 470 सेंटीमीटर क्षतिग्रस्त हो गया है। टुकड़ा घटनास्थल से 39 मीटर दूरी पर गिरा। बलास्ट के बाद ट्रैक की गैपिंग लगभग 770 सेंटीमीटर एवं गहराई लगभग 3 फीट हो चुका है। बता दें कि ब्लास्ट 40/1 पिलर संख्या पर हुआ, जबकि ट्रैक का टुकड़ा पिलर संख्या 39/15 पर जा गिरा।

देर रात दिया गया अंजाम

जानकारी के अनुसार, घटना लगभग रात्रि 12:00 बजे की बताई रही है। घटना के बाद कोयला लोड गाड़ी पोल संख्या 42 / 2 पर खड़ी है। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना के जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल पर बरहरवा डीएसपी मंगल सिंह, जामुदा बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, एनटीपीसी के सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर सरवर हुसैन एवं जूनियर इंजीनियर देवान इस्मत तथा एनटीपीसी संवेदक मोहम्मद परवेज आलम, राजमहल डीएसपी विमल कुमार त्रिपाठी घटना पर पहुंचे।

कारण का खुलासा नहीं

घटना के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है । वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोयला चोर के द्वारा भी किया जा सकता है फिलहाल मामले की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है।
End Of Feed