Jamshedpur: घर खुला पाकर सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर पहुंचा सांड, घंटों मचाया उत्पात, क्रेन के सहारे नीचे उतारा

जमशेदपुर में सांड का आतंक बढ़ गया है। यहां सोनारी इलाके में घर खुला पाकर एक सांड अंदर घुस गया और सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में घुस गया। सांड को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे नीचे उतारा गया।

News

घर खुला पाकर सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर पहुंचा सांड

Jamshedpur News: झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोनारी इलाके में एक सांड की वजह से घंटों अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दरअसल, यहां एक सांड मकान का दरवाजा खुला पाकर न सिर्फ अंदर घुस आया, बल्कि सीढ़ियों से मकान की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और वहां जमकर उत्पात मचाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को क्रेन की मदद से छत के रास्ते नीचे उतारा गया है।

घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ा सांड

जानकारी के अनुसार, सोनारी आदर्श नगर के न्यू ग्वाला बस्ती के रिहायशी इलाके में बुधवार को तीन सांड सड़क पर आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड मनोज यादव नामक शख्स के घर के अंदर दाखिल हो गया। उसे निकालने की कोशिश की गई तो वह बाहर निकलने के बजाय सीढ़ियों से होता हुआ तीसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में जा पहुंचा। उसने बेडरूम में खुब उत्पात मचाया।

इस घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के सैकड़ों लोग घर के अंदर और बाहर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने सांड की गर्दन में रस्सी बांधकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में ‘बजरंग दल’ संगठन से जुड़े लोगों ने एक क्रेन बुलाया। 10-12 लोगों ने एक साथ ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर सांड को रस्सी से बांधा और इसके बाद छत के रास्ते क्रेन के सहारे धीरे-धीरे नीचे उतारा।

जमशेदपुर में बढ़ा सांड का उत्पात

कुछ स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जमशेदपुर में आवारा सांड के उत्पात और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी साल जनवरी में साकची थाना अंतर्गत एमजीएम गोलचक्कर के पास पोटका हल्दीपोखर निवासी महफूज सांड के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। मार्च 2023 में शहर के साकची शीतला मंदिर के पास सड़क पर घूम रहे सांड ने दो लोगों अशोक अग्रवाल और राज किशोर सिंह को पटककर मार डाला था। इस सांड को काबू करने में पुलिस-प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited