झारखंड में हाई टेंशन तार की चपेट में आई बस, आग लगने से जलकर राख, दो लोग घायल
झारखंड के दुमका में शनिवार सुबह हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने से एक बस में आग लग गई। जिसके बाद बस के चालक और सहचालक ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। जिससे उन्हें चोंटे आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में लगी आग (सांकेतिक फोटो)
Dumka Bus Caught Fire: झारखंड के दुमका में शनिवार सुबह एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग हाई वोल्टेज वाले तार की चपेट में आने से बस में लगी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस विवाह समारोह के लिए बुक थी और कार्यक्रम स्थल जा रही थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
बस में ड्राइवर समेत दो लोग थे मौजूद
पुलिस ने बताया कि यह घटना दिग्घी पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीअमदा गांव में हुई। बस के 11,000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से उसमें आग लग गई। दिग्घी पुलिस थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, ‘‘चालक और सह चालक अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गए और जिससे उन्हें चोटें आईं। दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बस में इन दोनों के अलावा कोई और नहीं था।
ये भी पढ़ें - Bareilly Metro: पहाड़ों के प्रवेश द्वार में दौड़ेगी मेट्रो, अब झुमका नगरी वाले करेंगे AC में सफर
आठ फुट की ऊंचाई पर था तार
एक ग्रामीण ने बताया कि तार महज आठ फुट की ऊंचाई पर था। उन्होंने कहा,‘‘हमने बिजली विभाग से तार को और ऊंचाई पर लगाने का कई बार अनुरोध किया था। अगर बस में यात्री होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited