Jharkhand News: एक और ज्योति मौर्या.. कर्ज लेकर डिलीवरी ब्वॉय ने पत्नी को पढ़ाया, अब ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार

झारखंड में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले टिंकू मांझी अपनी पत्नी को लोन लेकर पढ़ा रहे थे, लेकिन पत्नी ने उनके साथ बेवफाई करके अपने प्रेमी दिलखुश के साथ फरार हो गई और उससे शादी कर ली। जिसके बाद टिंकू ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का केस कर दिया।

डिलीवरी ब्वॉय की पत्नी प्रेमी संग फरार (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • डिलीवरी ब्वॉय ने कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया
  • पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार
  • प्रेमी के खिलाफ पति ने की एफआईआर

Jharkhand News : पढ़ाई लिखाई में साथ देने वाले पति के साथ दगा का एक और केस सामने आया है। यूपी की ज्योति मौर्या के बाद इस बार झारखंड से बेवफाई का मामला देखने को मिला है। जहां डिलीवरी ब्वॉय टिंकू मांझी को अपनी पत्नी प्रिया कुमारी से धोखा मिला है। टिंकू मांझी अपनी पत्नी का नर्स बनने का सपना पूरा करना चाहते थे, जिसके लिए उसने कर्ज लेकर उसे नर्स का कोर्स कराया। लेकिन पत्नी ने उसके साथ बेवफाई करके अपने प्रेमी दिलखुश के साथ शादी कर ली। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पत्नी के धोखे से आहत पति ने दिलखुश और उसके परिवार के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर कर दी है।

संबंधित खबरें

पत्नी की पढ़ाई में ढाई लाख खर्च

संबंधित खबरें

टिंकू मांझी मुफस्सिल थाना के काठौन के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रिया कुमारी शंकुलता नर्सिंग कॉलेज नहर चौक से एएएनएम की ट्रेनिंग ले रही थीं। पत्नी की पढ़ाई में टिंकू ने अब तक ढाई लाख रुपये लोन लेकर खर्च किए थे। इसके अलावा उसने सवा लाख के गहने और बैंक अकांउट में 70000 हजार रुपये भी प्रिया को दिए थे। टिंकू ने बताया कि प्रिया 17 सिंतबर को एएनएम हॉस्टल से घर जाने के लिए छुट्टी लेकर निकली थी, जिसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला। टिंकू ने दिलखुश के खिलाफ अपहरण का केस किया है। जिसमें उसने दिलखुश के पिता को भी दोषी बताया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed