Hatia Express Time Changed: पुणे-हटिया एक्सप्रेस का बदला समय, इतने घंटे देर से पहुंचेगी रांची, ये ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द

Ranchi News: रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। पुणे-हटिया एक्सप्रेस के परिचालन का समय बदला गया है। वहीं, अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यात्री अपनी यात्रा को लेकर रेलवे द्वारा परिचालन में किए गए बदलाव को जान लें। रेलवे ने संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया है।

हटिया स्टेशन पर देर से आएगी ट्रेन

मुख्य बातें
  • बेलापुर, चितली और पुनतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बदला गया समय
  • पुणे-हटिया एक्सप्रेस 5, 8, 12, 15, 19 और 22 मार्च को 4:40 घंटे देर से आएगी
  • पुणे स्टेशन से ट्रेन 3:25 बजे होगी रवाना


Pune-Hatia Express Update: रांची रेल मंडल से जुड़े ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है। मध्य रेलवे के सोलापुर रेल डिवीजन अंतर्गत बेलापुर, चितली और पुनतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने का समय बदला गया है। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 5, 8, 12, 15, 19 और 22 मार्च को तय समय 10:45 बजे की जगह 4 घंटे 40 मिनट की देरी से सुबह 3:25 बजे रवाना होगी।

आद्रा रेल डिवीजन के बिरामडी यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 3 और 4 मार्च को हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल की जगह मुरी-गुंडा बिहार, चांडिल होकर परिचालित होगी। 4 मार्च को रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस तय रूट कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल की जगह बदले हुए रूट मुरी, गुंडा बिहार, चांडिल होकर चलेगी। ट्रेनों के रूट परिवर्तन को लेकर संबंधित स्टेशनों को सूचना दे दी गई है, जिससे कोई असुविधा नहीं हो।

मुरी होकर चलेगी शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल ट्रेनहोली को लेकर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन को मुरी होकर चलाया जाएगा। 6 मार्च को यह ट्रेन शालीमार से रवाना होगी। वहीं, 7 मार्च की शाम 6:10 बजे पटना जंक्शन से शालीमार के लिए ट्रेन खुलेगी।

End Of Feed