Chatra Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में पुलिस की जाल में फंसे नक्सली, कमांडर समेत 2 माओवादी ढेर

Chatra Naxal Encounter: झारखंड के चतरा में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के हथियारबंद दस्ते के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो नक्सली मारे गए हैं। इनकी पहचान संगठन के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वर के रूप में हुई है।

चतरा में नक्सलियों का एनकाउंटर (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • झारखंड में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर
  • पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए 2 नक्सली
  • जिसमें से शामिल है एक सब जोनल कमांडर

Chatra Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में नक्सलियों को पुलिस ने सफाया करना शुरू कर दिया है। झारखंड के चतरा में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें से एक कमांडर है।

सब जोनल कमांडर मारा गया

झारखंड के चतरा जिले के गनियातोरी जंगल में बुधवार शाम को पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के हथियारबंद दस्ते के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो नक्सली मारे गए हैं। इनकी पहचान संगठन के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया है। एक एके-47 भी बरामद किया गया है। चतरा के एसपी विकास पांडेय ने दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

End Of Feed