Chhath Puja 2023: रांची के 72 घाटों पर होगी छठ पूजा, प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश जारी
रांची के 72 घाटों पर छठ पूजा होगी। प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं।
रांची के 72 घाटों पर होगी छठ पूजा
प्रशासन ने छठ पूजा के लिए जारी किया दिशा-निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को दिशा- निर्देश दिए गये हैं, जैसे सभी घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान के लिए बैरीकेटिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव। इसके अलावा सभी घाटों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, लोगों से अपील है कि नो प्लास्टिक जोन में छठ त्योहार मनाएं और कोशिश करें कि अपने साथ प्लास्टिक ना लाएं व कुछ भी अनहोनी होने पर इमरजेंसी नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited