रांची में बैठकर ऑस्ट्रेलिया में ठगी, तीन लाख से अधिक विदेशी नागरिकों का किया इस्तेमाल
रांची में एक फर्जी कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। सीआईडी ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही कई उपकरण और दस्तावेज जब्त की है।
साईबर अपराध।
विदेशी नागरिकों को बनाता था शिकार
अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने रांची के किशोरगंज से इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ऑस्ट्रेलियाई टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी और ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी से जुड़ा हुआ बताता था और विदेशी नागरिकों से ठगी करता था। वह विदेशी नागरिकों को फोन करता और इंटरनेट स्पीड फिक्स करने के बहाने उसे अपना शिकार बना लेता था।
विदेशी नागरिकों के डेटा का इस्तेमाल
आरोप है कि वह विदेशी नागरिकों को प्रताड़ित करता था, जिससे विदेशी नागरिक उसे पैसे भेज देते थे। इस काम के लिए वह तीन लाख से अधिक विदेशी नागरिकों के पर्सनल डेटा का उपयोग करता था। इसमें उसके फोन नंबर, नाम, पता समेत कई अन्य गोपनीय जानकारी शामिल हैं।
कई चीजें बरामद
बताया गया कि ठगी के मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरोह जहां से कॉल सेंटर चलाता था, वहां से पांच लैपटॉप, 27 कम्पयूटर, चार पेन ड्राइव, सात मोबाइल, नियुक्ति पत्र, पांच क्रेडिट कार्ड समेत कई अन्य चीजें बरामद जब्त की हैं।
जानकारी के अनुसार, शुरुआत में इस कॉल सेंटर का संचालन रांची से होता था, लेकिन बाद में इसे गोरखपुर शिफ्ट कर दिया गया। वहां जब इस पर कार्रवाई हुई तो फिर से इसे रांची शिफ्ट कर दिया गया और पिछले एक साल से विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited