Dhanbad: मोहर्रम जुलूस में दो गुटों में झड़प, जमकर चले लात घूंसे ईंट पत्थर; कई घायल
झारखंड के धनबाद जिले में मुहर्रम जुलूस के मार्ग में परिवर्तन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए।
प्रतिकात्मक
धनबाद: मुहर्रम का त्योहार अमन चैन और शांति के लिए मनाया जाता है। अकीकतमंद त्योहार के दिन एक दूसरे से शिकवे-गिले भुलाकर मिलते हैं। लेकिन, पिछले दो दिनों से मुहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। ताजा मामला धनबाद जिले से सामने आया है, जहां मुहर्रम जुलूस के मार्ग में परिवर्तन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें - कन्नौज में मोहर्रम के जुलूस के दौरान गिरा छज्जा, एक बच्चे की मौत और 14 लोग घायल; देखें वीडियो
सुरक्षा भी बढ़ाई गई
यह घटना बुधवार रात वासेपुर के पांडरपाला इलाके में हुई। पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.पी. जनार्दन ने बताया कि मुहर्रम जुलूस के मार्ग में परिवर्तन के कारण झड़प हुई। आयोजकों ने दावा किया कि जलभराव के कारण मार्ग बदलना पड़ा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
(इनपुट भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited