झारखंड में कांस्टेबल भर्ती की दौड़ तीन दिनों तक स्थगित, सीएम हेमंत बोले- युवाओं की मौत कैसे हुई, इसकी होगी समीक्षा

झारखंड में उत्पाद विभाग में कांस्टेबल के 583 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक घंटे में 10 किलोमीटर और महिलाओं लिए 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करने की शर्त रखी गई है।

कांस्टेबल भर्ती की दौड़ तीन दिनों तक स्थगित

मुख्य बातें
  • झारखंड में कांस्टेबल भर्ती की दौड़ पर रोक
  • कई युवकों की हो चुकी है मौत
  • भाजपा के निशाने पर है हेमंत सरकार

झारखंड में कांस्टेबल भर्ती की दौड़ में शामिल कई युवकों की मौत के बाद राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तीन दिनों तक स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने युवकों की मौत के कारणों और भर्ती की नियमावली की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है।

क्या बोले सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है, "उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाई गई नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है।"

End Of Feed