Ranchi Vaccination Centre: रांची में गुरुवार को इन केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, आप भी अपना नजदीकी केंद्र जानें
Ranchi Covid vaccination Update: कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। रांची में भी अधिक से अधिक लोगों को तत्काल टीका लगाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग दिन के लिए टीकाकरण केंद्र तय हो रहे हैं।
कोरोना का टीका लगाता स्वास्थ्य कर्मी। फाइल फोटो
मुख्य बातें
- 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका
- केंद्र पर मास्क पहनकर पहुंचने की अपील
- पहली और दूसरी डोज लगवा सकेंगे लोग
Ranchi News: राजधानी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर स्तर पर काम शुरू हो गया है। सबसे पहले कोरोना जांच बढ़ाने के इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत रांची स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और जिले की सभी सीमाओं पर कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। अब टीकाकरण बढ़ाने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने उन केंद्रों की सूची जारी की है, जहां गुरुवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कुल 33 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
इन केंद्रों पर गुरुवार को लगवा सकते हैं टीका
फुटबॉल स्टेडियम मोराबदी, रजिस्ट्री ऑफिस, डीसी ऑफिस, यूसीएचसी रिसलदार नगर, सदर, हाईकोर्ट, कम्यूनिटी सेंटर, अशोक नगर, पुलिस लाइन, यूपीएचसी छुटिया, अटल क्लिनिक- सीरमटोली, अटल क्लिनिक- करबला चौक, अटल क्लिनक-तीरील कोकर, अटल क्लिनिक, लोअर बंधन कंपाउंड, अटल क्लिनिक, हटिया गोंडा- कांके रोड, अटल क्लिनिक-रांका टोली-पंडरा, अटल क्लिनिक-बस स्टैंड-ध्रुवा, अटल क्लिनिक-डीवीडी गिरजा टोली, अटल क्लिनिक-बेर बगान, जीएपी-1, एचईसी हेल्थ वेलनेस सेंटर, एम नामकुम, सीसीएल, रिम्स, हटिया रेलवे, एजी ऑफिस, मेकॉन, सीआरपीएफ कैंप, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा-अपर बाजार में टीकाकरण होगा।
केंद्रों पर को-वैक्सीन की डोज
इन सभी 33 केंद्रों पर को-वैक्सीन की डोज है। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ही लोगों को लगाई जाएगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड की फाेटो कॉपी लानी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त है। लोग समय पर आए और अपना टीका लगवाएं। इससे उनमें कोरोना संक्रमण की आशंका काफी कम हो जाएगी। केंद्र पर आने के लिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
टीकाकरण ही संक्रमण से बचाव का कारगर विकल्प
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में टीकाकरण ही बचाव का सबसे कारगर विकल्प है। लोग खुद भी टीका लगवाएं और दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें। इससे जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्द हासिल हो जाएगा। इसके बाद संक्रमण फैलने की आशंका बेहद कम हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी केंद्र पर टीकाकरण चालू नहीं रहे तो शिकायत दर्ज कराएं, ताकि संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस पर कार्रवाई की जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited