Ranchi Vaccination Centre: रांची में गुरुवार को इन केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, आप भी अपना नजदीकी केंद्र जानें

Ranchi Covid vaccination Update: कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। रांची में भी अधिक से अधिक लोगों को तत्काल टीका लगाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग दिन के लिए टीकाकरण केंद्र तय हो रहे हैं।

कोरोना का टीका लगाता स्वास्थ्य कर्मी। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका
  • केंद्र पर मास्क पहनकर पहुंचने की अपील
  • पहली और दूसरी डोज लगवा सकेंगे लोग

Ranchi News: राजधानी में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर स्तर पर काम शुरू हो गया है। सबसे पहले कोरोना जांच बढ़ाने के इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत रांची स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और जिले की सभी सीमाओं पर कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। अब टीकाकरण बढ़ाने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने उन केंद्रों की सूची जारी की है, जहां गुरुवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कुल 33 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

इन केंद्रों पर गुरुवार को लगवा सकते हैं टीका

End Of Feed