झारखंड में हाथी का आंतक, दो लोगों की ली जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झारखंड के पूर्व सिंहभूमि जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। चौठिया गांव में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। वहीं दिघी गांव में महिला के घर पर हाथी ने हमला किया, जिससे दीवार महिला के ऊपर गिर गई। ग्रामीणों ने इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।

Elephant

पूर्वी सिंहभूम में हाथी का आतंक (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • पूर्वी सिंहभूम के चौठिया और दिघी गांव की घटना
  • हाथी ने महिला के घर पर किया हमला
  • बुर्जुग को घसीटते हुए ले गया हाथी

Jharkhand Elephant Attack: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में हाथी के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह चौठिया गांव के पास जंगल में गए 70 वर्षीय एक व्यक्ति को एक हाथी ने कुचल दिया। उन्होंने बताया कि हाथी ने बुजुर्ग पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें घसीटते हुए कुछ दूर ले गया जिसके बाद उनकी मौत मौत हो गई। एक अन्य घटना में, शनिवार देर रात दिघी गांव में एक हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जिनकी पहचान बासो हांसदा के रूप में हुई है। हाथी ने महिला के घर पर हमला किया जिससे घर की दीवार महिला के ऊपर गिर गई और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - Mirzapur Accident News: मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, मालवाहक वाहन और बस की टक्कर; हादसे में तीन की मौत और 6 घायल

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

संभागीय वन अधिकारी (धालभूम) सबा आलम अंसारी ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच, इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने इन घटनाओं के विरोध में रविवार सुबह चाकुलिया-मटियाना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग की।

ये भी पढ़ें - Aligarh-Agra Highway: तालानगरी से ताजनगरी तक मिली रफ्तार की धार, बनने वाला है 4 लेन हाईवे

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घाटशिला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजित कुमार कुजूर ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के प्रावधानों के अनुसार उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited