झारखंड के गुमला में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद
झारखंड के गुमला के जंगल में पुलिस और आपराधिक गिरोह के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कई अपराधियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है-
फाइल फोटो
Jhakhand News: झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में आपराधिक गिरोह और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। रविवार देर रात से जारी मुठभेड़ के दौरान कुछ अपराधियों को गोली लगने की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम गठित
उन्होंने बताया कि देवरागानी जंगल में रामदेव झांगुर नामक आपराधिक गिरोह के लोगों के टिके होने की सूचना मिली थी। इस पर उनकी घेराबंदी के लिए आईआरबी कमांडेंट की अगुवाई में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम गठित की गई। टीम ने जंगल की घेराबंदी की तो गिरोह के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा लेकर जवाबी फायरिंग की।
ये भी जानें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
गिरोह के लोग घने जंगलों में भाग गए
उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख गिरोह के लोग घने जंगलों में भाग गए। सुरक्षा बल जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। इस दौरान कई हथियार, गोलियां और विस्फोटक मिले हैं। इस अभियान में गुमला जिले के घाघरा, गुमला और बिशुनपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस भी शामिल है।
रामदेव झांगुर गुट ने गुमला जिले के जंगलवर्ती इलाकों में आतंक कायम कर रखा है। यह गिरोह ठेकेदारों, व्यवसायियों और आम लोगों से हथियारों के बल पर रंगदारी वसूलता है। बताया जा रहा है कि रविवार रात से जारी मुठभेड़ में रामदेव झांगुर खुद गिरोह की अगुवाई कर रहा था।
आरोपी के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज
दो दिन पहले इस गिरोह के एक प्रमुख सदस्य संतु उरांव को बिशुनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बिशुनपुर, चैनपुर व घाघरा थाना क्षेत्र में रामदेव झांगुर 2002 से आतंक का पर्याय बना हुआ है। इन तीनों थानों में इसके खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दो दशकों में पुलिस ने कई बार रामदेव के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अब तक वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
रंग ला रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, रोजगार के अवसर पैदा कर रही महिलाएं
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
बंगाल के नदिया जिले में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई महीने पहले आए थे भारत
महाकुंभ मेले में आ रहे हैं तो ये 5 काम जरूर करें, हमेशा यादों में बसी रहेगी ये धार्मिक यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited