Mahashivratri in Ranchi: महाशिवरात्रि पर बेखौफ होकर करें मंदिरों में जाकर पूजा, इतने मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

Ranchi News: महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी में पुलिस-प्रशासन काफी सक्रिय है। विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है, जिससे शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। महाशिवरात्रि पर शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में इन्हें कोई असुविधा नहीं हो उसके लिए पदाधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है।

Mahashivratri in Ranchi

रांची में सुरक्षा व्यवस्था को तैनात जवान। फाइल फोटो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • हर थाना क्षेत्र में एक-एक दंडाधिकारी हैं प्रतिनियुक्त
  • शहर की 86 जगहों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात
  • अग्निशमन दस्ता और एंबुलेंस की भी व्यवस्था

Ranchi Police: महाशिवरात्रि पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार से अधिक पुलिस बल तैनात हैं। कई थानों एवं इलाकों में 86 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। यह सभी शरारती एवं अराजक तत्वों पर नजर रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस तंत्र की नजर है, जिससे कोई माहौल बिगाड़ नहीं सके। शहर की विधि-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी सुरक्षाबल और दंडाधिकारी शनिवार की सुबह 4 बजे से ही तैनात हैं। यह सभी पूजा समारोह समाप्त होने तक सक्रिय रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु बेफिक्र होकर शिव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं। इतना ही नहीं शिव बारात में भी शामिल हो सकते हैं।

दरअसल, कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त शहर की 86 जगहों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। कंपोजिट कंट्रोल रूम में अग्निशमन दस्ता और एंबुलेंस भी उपलब्ध है।

जीवनरक्षक दवाओं के साथ डॉक्टरों की टीम तैनातजिला कंपोजिट कंट्रोल रूप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को किसी भी तरह की सूचना मिलने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करने एवं विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए घटनास्थल पर प्रस्थान करने का निर्देश जारी हुआ है। डोरंडा, आड्रे हाउस और धुर्वा के अग्निशमन पदाधिकारी को क्षेत्रवार अग्निशमन दस्ता तैनाती का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन को जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस, चिकित्सक दल को आवश्यक दल को आवश्यक उपकरण और जीवनरक्षक दवाओं संग प्रतिनियुक्त सुनिश्चित करने का निर्देश है।

शिवालयों के आसपास सफाई महाशिवरात्रि को लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई का पूरा ख्याल भी रखा है। प्रमुख शिवालयों के आसपास सफाई, पेयजल, ब्लीचिंग कराई गई है। दूसरी ओर ट्रैफिक सुरक्षा बल एवं पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखा गया है।

रांची में धूमधाम से मनाई जाती है महाशिवरात्रिरांची में बहुत धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जाती है। यहां कई अति प्राचीन एवं मान्यता प्राप्त शिव मंदिर हैं। इन मंदिरों में अल सुबह से देर रात तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर एक सप्ताह पहले से पुलिस-प्रशासन तमाम तैयारियां कर रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited