Jharkhand: गढ़वा में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबे बच्चे, चार की मौत
Jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिले के उड़सुगी गांव में में आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को पानी के भरे गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक काफी देर हो चुकी थी।

गढ़वा में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत
Jharkhand: झारखंड के गढ़वा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के उड़सुगी गांव में मंगलवार यानी आज दोपहर को पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह सभी बच्चे उड़सुगी गांव के रहने वाले थे। डूबने से बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बच्चों को पानी के बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित किया।
डूबने से चार बच्चों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे एक साथ खेल रहे थे। उसी दौरान वह गांव के पास स्थित डोभा (छोटा तालाब) के बगल में खोदकर छोड़े गए पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए। बच्चों को गड्ढे की गहराई के बारे मे नहीं मालूम था। वह उसमें उतर तो गए लेकिन पानी से बाहर नहीं निकल पाए। जब तक गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर गढ़वा के एसडीओ संजय कुमार सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। मृतकों की पहचान अवधेश राम के 8 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, बाबूलाल चंद्रवंशी का 16 वर्षीय पुत्र नारायण चंद्रवंशी और 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी के रूप में हुई है।
पांच दिन में डूबने से 9 बच्चों की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि गढ़वा में पिछले पांच दिनों के दौरान नदी, तालाब और जलाशयों में डूबने से नौ बच्चों की मौत हो चुकी है। सोमवार को गढ़वा जिले के केतार प्रखंड के निवासी दीपक कुमार रजक की 17 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी की मृत्यु सोन नदी में डूबने से हुई थी। इसके पहले 11 अप्रैल को गढ़वा के हरैया गांव तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई थी। सभी लड़कियां आपस में रिश्तेदार थीं। सभी परिवार के एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने जुटी थी। लड़कियां गांव के तालाब में नहाने के दौरान दौरान गहरे पानी में चली गई और वापस नहीं निकल पाई।
मृत लड़कियों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल थीं।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Fire: चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा में लगी आग, धमाके के साथ फटी बैटरी; धुआं-धुआं हुआ इलाका

आज का मौसम, 28 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में बारिश का अलर्ट; IMD ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान

Agra: महिला आयोग की अध्यक्ष ने की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात, आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का दिया आश्वासन

कल का मौसम 29 May 2025 : रफ्तार से आएगा तूफान, बारिश होगी जोरदार; गिरेंगे ओले होगा वज्रपात

खौफ के साए में हिल स्टेशन! माउंटआबू में बढ़ता जा रहा है जंगली जानवरों का आतंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited