Ranchi Rail Update: बुधवार को 4 घंटे देर से खुलेगी पुणे-हटिया एक्सप्रेस, इन ट्रेनों का बदला रूट

Ranchi Rail Division: रांची रेल खंड के यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। इस रूट की ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव हुआ है। पुणे-हटिया एक्सप्रेस दो दिन देर से रवाना होगी। वहीं, सांतरागाछी-अजमेर ट्रेन 17 मार्च को बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। पुणे-हटिया एक्सप्रेस भी 22 मार्च को निर्धारित मार्ग से नहीं चलाई जानी है। इसके अतिरिक्त रांची-मधुपुर इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है।

रांची स्टेशन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  1. बुधवार और 19 मार्च को पुणे-हटिया एक्सप्रेस दोपहर 3:25 बजे होगी रवाना
  2. इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से सुबह 10:45 बजे नहीं खुलेगी
  3. 22 मार्च को पुणे-हटिया एक्सप्रेस दौंड-वाडी-सिकंदराबाद-बल्हारशाह-नागपुर होकर चलेगी


Ranchi Station News: सोलापुर मंडल अंतर्गत दौंड-मनमाड़ रेलखंड का दोहरीकरण होना है। दूसरी ओर बेलापुर, चितली एवं पुनतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से 22 मार्च को ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से परिचालित होगी। यह ट्रेन दौंड, वाडी, सिकंदराबाद, बल्हारशाह एवं नागपुर होकर चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस बुधवार और 19 मार्च को अपने तय समय से चार घंटे देर से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 10:45 बजे की जगह दोपहर 3:25 बजे खुलेगी।

संबंधित खबरें

जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड में दोहरीकरण कार्य होना है। इस कारण निवास रोड, भरसेंडी-सुरसराई घाट झारा, सरई ग्राम स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस वजह से 17 मार्च को सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस वाया मुरी अपने तय मार्ग गढ़वा रोड-चोपन-कटनी मुड़वारा की जगह परिवर्तित मार्ग पर चलाई जाएगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर परिचालित की जाएगी।

संबंधित खबरें

16 अप्रैल तक चलेगी रांची-गुवाहाटी-रांची होली स्पेशल ट्रेनदक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। रेलवे द्वारा धनबाद होकर रांची-गुवाहाटी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 05672/05671 रांची-गुवाहाटी-रांची होली स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल तक चलाई जाएगी। 5 मार्च से ट्रेन नंबर 05672 हर रविवार को रांची स्टेशन से गुवाहाटी के लिए रवाना हो रही है। इसी तरह 4 मार्च से हर शनिवार को ट्रेन नंबर 05671 गुवाहाटी स्टेशन से रांची स्टेशन के लिए रवाना हो रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed