Dhanbad News: धनबाद में स्कूल से लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलयडीह गांव में बुधवार को स्कूल से लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

crime Scene

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : IANS

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलयडीह गांव में बुधवार को स्कूल से लौट रही 17 वर्षीय छात्रा निशा कुमारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। छात्रा की हत्या का आरोप विशाल रजवार नामक युवक पर लगा है, जो छात्रा के शव के पास ही गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्रा की हत्या करने के बाद उसने धारदार हथियार से खुद का गला रेतकर जान देने की कोशिश की। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि इन दोनों पर किसी अन्य ने हमला तो नहीं किया?

आरोपी भी जख्मी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग या जमीन विवाद की संभावना पर भी तहकीकात की जा रही है। घायल युवक को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। उसका बयान मिलने से वारदात के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

स्कूल से लौट रही थी छात्रा

निशा कुमारी यादवपुर स्थित गांधी स्मारक प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा थी। बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के काफी देर बाद तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई। इसी बीच रास्ते में छात्रा का शव पड़े होने की सूचना मिली तो डीएसपी शंकर कामती और थानेदार सुनील कुमार रवि पहुंचे। फिर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस वारदात में आरोपी विशाल रजवार घायल हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited