यहां ऐसी 'रामधुन' बजी कि झारखंड की ये लोकसभा सीट 'राम' की हो गई, जीते-हारे राम-राम
अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में हम आपके सामने एक ऐसी सीट का जिक्र कर रहे हैं, जहां पर पिछले 57 वर्षों से राम नाम की धुन है। यहां का गणित ऐसा है कि या तो राम नाम का प्रत्याशी चुनाव जीतता है, या दूसरे नंबर पर रहता है।
पलामू में राम-राम
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो..., राम-राम रटते-रटते बीती रे उमरिया...राम नाम के हीरे-मोती, मैं बिखराऊं गली-गली... अब आप सोच रहे होंगे कि राम भजन क्यों लिखे जा रहे हैं। दरअसल यह राम भजन इसलिए याद आ रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में एक ऐसी सीट पर भी चुनाव है जहां के लोग पिछले 57 वर्षों से रामधुन पर थिरक रहे हैं। यहा के कई बुजुर्ग मतदाता तो 'राम-राम रटते-रटते बीती रे उमरिया' गा ही सकते हैं। इसके अलावा बाकी मतदाता पायो जी मैंने राम रतन धन पायो और राम नाम के हीरे-मोती, मैं बिखराऊं गली-गली गा सकते हैं। क्योंकि यहां 57 वर्षों से राम नाम के प्रत्याशी जीत की धुरी बने हुए हैं।
बात हो रही है झारखंड की पलामू सीट की, जिस पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इस सीट पर प्रत्याशी राम-राम से आगे निकल चुके हैं, यहां जीते तो राम और हारे तो भी राम वाली स्थिति है। पिछले 57 वर्षों में हुए 15 लोकसभा चुनाव में यहां 9 बार राम नाम के प्रत्याशी जीते हैं। आश्चर्यजनक ये है कि जिन 6 बार किसी अन्य नाम के उम्मीदवार जीते, तब राम नाम का प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहा।
ये भी पढ़ें - PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री मोदी ने किसके लिए कहा, उनकी उम्र और हैसियत 4 जून तक है
57 वर्षों की रामधुनझारखंड की पलामू सीट पर साल 1967 में राम धुन की शुरुआत हुई। 1967 से अब तक इस सीट पर लगातार राम नाम घूम रहा है। तब से अब तक इस सीट के लिए 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, इनमें से 9 बार राम नाम के उम्मीदवार को जीत मिली है। इनमें से 6 बार उन उम्मीदवारों को जीत मिली, जिनके नाम में राम नहीं था। हालांकि, पांच बार भी राम नाम का उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा। तीन अवसर ऐसे भी आए, जब जीतने वाले और हारने वाले दोनों के नाम में 'राम' था।
पीएम मोदी की अपीलज्यादातर बार पलामू सीट पर जीतने वाले के नाम के आगे उपनाम में 'राम' लगा होता है। 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने उम्मीदवार के लिए जनसभा की थी। यहां पीएम मोदी ने भी मंच से अपील कर दी कि सभी लोग रामगुन गाते हुए उत्साह और उल्लास के साथ घर से निकलें और मतदान करें। बता दें कि भाजपा ने इस बार भी मौजूदा सांसद विष्णु दयाल राम को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। वीडी राम साल 2014 और 2019 में भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं।
राम की शुरुआतपलामू सीट का इतिहास देखें तो साल 1957 में कांग्रेस नेता गजेंद्र प्रसाद सिन्हा पलामू से चुनाव जीते और छोटानागपुर संथाल परगना जनता पार्टी के रामावतार शर्मा दूसरे नंबर पर रहे। 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी ने जे. राम को अपना प्रत्याशी बनाया। यह पहली बार था जब कोई राम उपनाम वाला व्यक्ति यहां से चुनाव लड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार कमला कुमारी ने 1967 का चुनाव जीता और जे. राम दूसरे नंबर पर रहे। साल 1971 में भी कांग्रेस प्रत्याशी कमला कुमारी ने जीत दर्ज की और दूसरे नंबर पर भारतीय जनसंघ के रामदेव राम रहे।
ये भी पढ़ें - 'अटल जी ने कहा-तुम्हें गुजरात जाना है, मैं इसके लिए तैयार नहीं था', टाइम्स नाउ नवभारत के साथ PM मोदी की Exclusive बातचीत
1977 के लोकसभा चुनाव में कमला कुमारी फिर मैदान में थीं, लेकिन भारतीय लोक दल के प्रत्याशी रामधनी राम ने उन्हें पटखनी दे दी। 1980 में कांग्रेस प्रत्याशी कमला कुमारी एक बार फिर चुनाव जीतीं और रामधनी राम चुनाव हार गए। बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके रामसुंदर दास 1984 के चुनाव में पलामू से जनता पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी कमला कुमारी के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1989 में भाजपा ने रामदेव राम को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि जनता दल ने जोरावर राम को मैदान में उतारा। यहां जोरावर राम को जीत मिली और रामदेव राम दूसरे नंबर पर रहे।
|
ये भी पढ़ें - 12 स्टेशन और सैकड़ों पिलरों से गुजरेगी Gurgaon Faridabad Metro, जानें क्या है ताजा अपडेट
साल 2009 में RJD प्रत्याशी घूरन राम दूसरे नंबर पर घिसक गए और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कामेश्वर बैठा यहां से चुनाव जीते। साल 2014 और 2019 में भाजपा ने वीडी राम को उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीते भी। साल 2019 में तो वीडी राम से हारने वाले और RJD प्रत्याशी घूरन राम दूसरे नंबर पर रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
रांची से होकर जाएंगी 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, पहली ट्रेन को रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
दिल्ली में डार्क वेब ड्रग्स गैंग का खुलासा, दो करोड़ से अधिक का गांजा जब्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited