Ranchi Holi Special Train: रांची रूट पर चलेंगी होली स्पेशल 4 और ट्रेनें, ये ट्रेनें हुईं रद्द

Ranchi News: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने त्योहार स्पेशल चार ट्रेनें बढ़ा दी हैं। इससे पहले एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की जा चुकी है। यह ट्रेनें होली के बाद तक परिचालित की जाएंगी। दूसरी ओर एक ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है।

रांची रेलखंड पर चलाई जाने वाली ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच रांची होकर एक ट्रिप चलेगी ट्रेन
  • 4 मार्च की रात 9 बजे सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन होगी रवाना
  • सोमवार की दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी ट्रेन


Ranchi Rail Update: होली को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची रेल मंडल प्रशासन ने होली स्पेशल चार और ट्रेनें परिचालित करेगा। रेलवे के मुताबिक सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच रांची होकर एक ट्रिप ट्रेन चलाई जाएगी। शनिवार की रात 9 बजे सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन सोमवार की दोपहर 1:30 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें

4 मार्च से 15 मार्च तक 7 ट्रिप गुवाहाटी-रांची साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। 5 मार्च से 16 मार्च तक रांची-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। 6 मार्च को रांची जंक्शन होकर दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन सोमवार की दोपहर 3 बजे दुर्ग स्टेशन से रवाना होगी। हटिया स्टेशन, रांची जंक्शन, मुरी स्टेशन होकर मंगलवार की सुबह 9:30 बजे ट्रेन पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें

इन दो ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई गईरेलवे प्रशासन ने भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर त्रि-साप्ताहिक ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। शुक्रवार से 30 अप्रैल तक हर मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को भुवनेश्वर स्टेशन से भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस रवाना होगी। 4 मार्च से 1 मई तक धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिचालित की जाएगी। 28 अप्रैल तक हर शु्क्रवार को ट्रेन नंबर 02837 सांतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसी तरह 29 अप्रैल तक हर शनिवार को ट्रेन नंबर 02838 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी। 5 मार्च से 26 मार्च तक कोलकाता-पुरी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से हर दिन रात 11:40 बजे खुलेगी। अगली सुबह 9:35 बजे ट्रेन पुरी पहुंचेगी। 6 मार्च से 27 मार्च तक हर दिन पुरी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुरी स्टेशन से दोपहर 3:50 बजे खुलेगी और अगली रात 2 बजे कोलकाता जंक्शन पहुंच जाएगी। दोनों ट्रेनें आठ स्टेशनों पर रुकेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed