Jharkhand: सारंडा के जंगल में नक्सल अभियान के दौरान IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, इलाज के लिए रांची किया गया एयरलिफ्ट
IED Blast in Jharkhand: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सारंडा के बीहड़ में नक्सल अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है।

सांकेतिक फोटो
IED Blast in Jharkhand: झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट की चपेट में आकर CRPF कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है। ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई है, जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर हैं।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई घटना
विस्फोट की घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में बुधवार को उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों और पुलिस की ज्वाइंट टीम जंगल-पहाड़ी से घिरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी दौरान एक आईईडी में विस्फोट की घटना हुई है। विस्फोट की चपेट में आए सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और दो जवानों को तत्काल हेलीपैड तक लाया गया और इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें रांची पहुंचाया गया।
दस दिनों के अंदर नक्सलियों के 3 डंप ध्वस्त
चाईबासा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले दस दिनों के अंदर नक्सलियों के तीन डंप को ध्वस्त करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मंगलवार को जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में एक कैंप को ध्वस्त किया गया था। इस दौरान 10-10 किलोग्राम क्षमता वाले दो आईईडी भी डिफ्यूज कर दिए गए थे। इस कैंप से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक राइफल, दस किलो आईईडी, 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे।
24 जनवरी को नक्सलियों के दो कैंप ध्वस्त
इसके पहले 24 फरवरी को भी टोंटो थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के दो कैंप ध्वस्त किए थे और इस दौरान अमेरिका में निर्मित एम-16 राइफल सहित 10 हथियार और 500 से अधिक गोलियां बरामद की गई थीं। बताया गया है कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय है। उनके खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

BJP MLA कंवरलाल मीणा की विधायकी खत्म, SDM पर तानी थी पिस्टल; जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान खत्म होने के कगार पर, आतंकवाद पाक को ले डूबेगा: योगी आदित्यनाथ

Gadchiroli: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी ढेर, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुआ एनकाउंटर

अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, बाल योगी सूरज दास के साथ ली सेल्फी

Saran: सोनपुर मेले में भी पहुंची थी ज्योति मल्होत्रा, हरिहरनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited