Ranchi: रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, कारोबारी को गोली मारने वाले 3 गिरफ्तार, ये था मामला
Ranchi Police Action: रांची में शुक्रवार दोपहर को दिनदहाड़े एक कारोबारी को गोली मारी दी गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची और बंगाल में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है। तीनों ने कारोबारियों में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
रांची पुलिस एक्शन में, कारोबारी को गोली मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रांची के डेली मार्केट थाना इलाके में कारोबारी को मारी गई थी गोली
- रांची और बंगाल से हुई तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
- दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
एसएसपी कौशल किशोर के मुताबिक, विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाई प्रतिष्ठान में 21 अक्टूबर को दो अपराधी घुस गए थे। 20 मिनट तक प्रतिष्ठान के संचालक विष्णु चौधरी से दोनों ने बातचीत की। उस वक्त बकाया राशि लेने के लिए सनमाइका के व्यापारी सौरव साबू भी प्रतिष्ठान में मौजूद थे। दोनों अपराधियों ने पहले उनसे सनमाइका और प्लाईवुड के संबंध में जानकारी लेते रहे और बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद एक अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों और विष्णु के बीच हाथापाई होने लगी, जिसमें सौरव भी अपराधियों से भिड़ गया।
सौरव को हाथ में मारी गोली
बता दें कि, एक अपराधी ने लक्ष्य कर सौरभ पर गोली चलायी थी। गोली सौरभ के हाथ में लग गई। शोर होने के बाद दोनों अपराधी पैदल उस दिशा की ओर भाग निकले, जहां उनका एक साथी पहले से तय योजना के अनुसार, मोटरसाइिकल का इंजन स्टार्ट कर उनका इंतजार कर रहा था। बाद में तीनों बाइक पर सवार होकर बड़ा तालाब की ओर भाग निकलने में सफल रहे। इधर प्रतिष्ठान में गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई।
वारदात के पीछे ये थी वजहएसएसपी कौशल किशोर के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि, उन्होंने दहशत फैलाने के लिए सनमाइका कारोबारी पर फायरिंग कर दी थी। उनका प्लान था कि, वे लोग इस बाजार के बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूल सके। इसके लिए ही उन्होंने सुनियोजित तरीके से कारोबारी की दुकान में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम में शामिल होने गए थे पटना; दिल्ली रेफर
Kal Ka Mausam 21 Jan 2025: पहाड़ों में बर्फबारी, Delhi NCR में बारिश का अलर्ट; यूपी-बिहार को लेकर क्या है अपडेट
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
झारखंड के गुमला में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited