Ranchi RIMS:रांची रिम्स में डॉक्टर भी कर रहे मरीजों से वसूली, पैसे लेते एक निलंबित
Ranchi RIMS: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के प्रबंधन पर फिर बड़ा आरोप लगा है। इस बार डॉक्टर पर भी पैसे लेने का आरोप लगा है। हालांकि मामले में तत्काल कार्रवाई भी की गई है। आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है।
रांची रिम्स में डॉक्टर कर रहे मरीजों से वसूली (फाइल फोटो)
- रिम्स के सीटीवीएस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश पर 20 हजार रुपए लेने का आरोप
- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉ. राकेश को कर दिया निलंबित
- डॉक्टरों को संयमित होकर काम करने का निर्देश
इसके अलावा मंत्री ने कार्डियोलॉजी विभाग में गंदगी मिलने पर विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उनका एक महीने का वेतन रोक दिया गया है। इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टरों को चेताया की सभी अपनी मर्यादा में रहकर काम करें। आपस की लड़ाई में मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं करें।
5 प्रतिशत वरिष्ठ डॉक्टर अस्पताल को करा रहे बदमानस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, रिम्स के पांच प्रतिशत वरिष्ठ डॉक्टरों की वजह से अस्पताल बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि, सीटीवीएस के डॉक्टर द्वारा मरीज से पैसा लिया जाना इसका उदाहरण है। डॉक्टर संयमित और ईमानदारी पूर्वक अपना काम करें। उन्होंने कहा कि, मरीजों को निशुल्क में बेहतर बेड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुफ्त सेवा के लिए कोई भी पैसा नहीं वसूला जाए।
चार दिन पहले शव देने की एवज में लिए गए थे पैसेरिम्स में चार दिन पहले ही एक परिवार से शव देने की एवज में रुपए लिए गए थे। सिमडेगा जिले के सिलिंगा गांव निवासी 55 साल के हिरसाय गोंड की रिम्स में ही इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तब हिरसाय गोंड के भाई मनसाय गोंड ने रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक कर्मचारी पर शव देने की एवज में 5000 रुपए लेने का आरोप लगाया था। इनका कहना था कि, 22 अक्टूबर को सड़क हादसे में उनके भाई हिरसाय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब उन्हें उन लोगों ने रिम्स में भर्ती करवाया था। यहां उनकी मौत के बाद शव मांगने पर कर्मचारी ने पैसे की मांग कर दी थी। गुहार लगाने पर भी जब शव नहीं मिला तो पीड़ित परिवार ने कर्मचारी को रुपए दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited