Ranchi: रांची में कार में बैठकर हाईवे पर लूटपाट करता था अपराधी, फिर लूट को देना वाला था अंजाम
Ranchi Crime News: रांची में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से हथियार और रुपए भी बरामद किए हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
अपराध की साजिश रचते बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रांची-गुमला रोड पर हथियार के बल पर करता था लूटपाट
- गिरफ्तार शातिर का नाम मनोज उरांव है, बेड़ो के सिधवा टोली का है रहने वाला
- अपराधी के कब्जे से कट्टा, कारतूस और 7600 रुपए हुए बरामद
इस बारे में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का कहना है कि, गिरफ्तार मनोज उरांव कार से रांची-गुमला मार्ग पर रात में घूमता रहता था। यह अपने साथियों की मदद से ट्रक चालक एवं आम राहगीरों से लूटपाट को अंजाम दिया करता था।
मनोज के साथियों को तलाश रही पुलिसएसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधी ने अपने साथियों का नाम बताया है। इसके बाद पुलिस टीम उन सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। अधिकारी ने दावा किया कि, बहुत जल्द मनोज उरांव के सभी साथी गिरफ्तार हो जाएंगे। ग्रामीण एसपी के मुताबिक, बेड़ो कॉलेज गेट के पास अपराधी मनोज के घूमने की सूचना मिली थी। इस सूचना के मिलते ही बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। इस टीम ने छापेमारी कर मनोज उरांव को कब्जे में ले लिया। जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।
लूटपाट करने के लिए 50 हजार रुपए में खरीदी थी कारपुलिस अधिकारी का कहना है कि, पूछताछ में मनोज ने बताया है कि, उसने लूटपाट करने के लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी। उसने कार के मालिक को 50,000 रुपए दिए थे। वहीं, अगली लूट के बाद कार मालिक को वह 40,000 रुपए देने वाला था। इसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पहले भी जा चुका है जेल, खेती करने के लिए पुलिस ने दिए थे आलू के बीजमनोज उरांव लूटपाट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पिछली बार जब वह जेल से छूटा था, तब बेड़ो थाना प्रभारी ने अपराध का रास्ता छोड़कर खेती करने के लिए उसे आलू के बीज दिए थे, लेकिन वह अपराध के रास्ते पर ही चलता रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited