Ranchi Murder Case: रांची में दवा कारोबारी को उसकी पत्नी ने ही अपार्टमेंट से फेंका था, हड़पने थे इंश्योरेंस के 1.5 करोड़ रुपए

Ranchi Police: नौ महीने पहले शहर में हुई दवा कारोबारी की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कारोबारी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि एक बड़े लालच में उसकी हत्या की गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ने की है। आरोपी महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

दवा कारोबारी को पत्नी ने ही फेंका था अपार्टमेंट से (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • अरगोड़ा थाने की पुलिस ने नौ महीने बाद सुलझाई हत्या की गुत्थी
  • 50 वर्षीय राकेश रंजन की 20 मार्च 2022 को अपार्टमेंट से गिरकर हुई थी मौत
  • मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

Ranchi News: बहुचर्चित राकेश रंजन के मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दवा कारोबारी 50 साल के राकेश रंजन ने अपने अपार्टमेंट से कूदकर जान नहीं दी थी। 20 मार्च 2022 को उनकी दूसरी पत्नी ने उनकी हत्या की थी। हत्याकांड के नौ महीने बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कारोबारी की दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, उसके बाद उसे जेल भेज दिया।

संबंधित खबरें

शहर के अरगोड़ा चौक पर राकेश रंजन की दवा दुकान थी। मेडिसिन की दुकान का वे संचालन करते थे। इन पर कोरोना काल में रेमडेसिविर नाम की दवा की कालाबाजारी का भी आरोप लगा था। उनकी मौत से पहले इस मामले की जांच भी चल रही थी।

संबंधित खबरें

नाबालिग बेटे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीराकेश रंजन की मौत पर उनके 14 साल के बेटे ने अपनी सौतेली मां के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मृतक के बेटे ने 20 मार्च को अरगोड़ा थाने में केस दर्ज करवाया था। वह पटना में रहता है। जबकि राकेश रंजन और मृतक की पत्नी रांची में पुंदाग रोड स्थित अपार्टमेंट में साथ रहते थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed