Ranchi Murder Case: रांची में दवा कारोबारी को उसकी पत्नी ने ही अपार्टमेंट से फेंका था, हड़पने थे इंश्योरेंस के 1.5 करोड़ रुपए
Ranchi Police: नौ महीने पहले शहर में हुई दवा कारोबारी की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कारोबारी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि एक बड़े लालच में उसकी हत्या की गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी ने की है। आरोपी महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दवा कारोबारी को पत्नी ने ही फेंका था अपार्टमेंट से (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- अरगोड़ा थाने की पुलिस ने नौ महीने बाद सुलझाई हत्या की गुत्थी
- 50 वर्षीय राकेश रंजन की 20 मार्च 2022 को अपार्टमेंट से गिरकर हुई थी मौत
- मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
शहर के अरगोड़ा चौक पर राकेश रंजन की दवा दुकान थी। मेडिसिन की दुकान का वे संचालन करते थे। इन पर कोरोना काल में रेमडेसिविर नाम की दवा की कालाबाजारी का भी आरोप लगा था। उनकी मौत से पहले इस मामले की जांच भी चल रही थी।
नाबालिग बेटे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकीराकेश रंजन की मौत पर उनके 14 साल के बेटे ने अपनी सौतेली मां के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मृतक के बेटे ने 20 मार्च को अरगोड़ा थाने में केस दर्ज करवाया था। वह पटना में रहता है। जबकि राकेश रंजन और मृतक की पत्नी रांची में पुंदाग रोड स्थित अपार्टमेंट में साथ रहते थे।
मरने से पहले बेटे को कहा था, मुझे बचा लोपुलिस का कहना है कि, जब उन लोगों ने जांच-पड़ताल शुरू की तो राकेश रंजन के बेटे के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग मिली। यह घटना वाले दिन की थी। इसमें राकेश ने मरने से कुछ देर पहले अपने बेटे को कॉल किया था और कहा था कि, मुझे बचा लो। मुझे पटना ले चलो, नहीं तो यह लोग मुझे मार देंगे। कॉल रात 2:22 बजे की गई थी।
पति के बाद इंश्योरेंस क्लेम किया तब हुआ शकराकेश रंजन की मौत से इंश्योरेंस के डेढ़ करोड़ रुपए मिलने थे। राकेश की नॉमिनी आरोपी पत्नी थी। पति की मौत होने के साथ ही आरोपी पत्नी ने इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस पर इंश्योरेंस अधिकारी जब जांच के लिए पुलिस के पास पहुंचे तो शक गहरा गया। फिर जांच में खुलासा हुआ की इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए मृतक की पत्नी ने ही अपने पति को अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से नीचे फेंक दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited