India-New Zealand T20 in Ranchi: मैच का टिकट हो रहा ब्लैक, 1 हजार का टिकट 2500 में बिक रहा
Ranchi Cricket Match: राजधानी में लंबे समय बाद इंटरनेशनल टी-20 मैच होने वाला है। इसको लेकर सूबे के लोग काफी उत्साहित हैं। ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू होने के साथ ब्लैक टिकट बिक्री शुरू हो गई है। टिकट काउंटर पर इतनी भीड़ है कि सुरक्षा जवानों को संभालने में पसीने छूट रहे हैं। मैच में दो दिन शेष हैं। ऐसे में प्रशंसक हर हाल में टिकट खरीदने में जुटे हैं। मैच को लेकर युवाओं की दीवानगी को देखते हुए कुछ अराजक तत्व टिकट ब्लैक कर बेच रहे हैं।
जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है मैच
- जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी गेट स्थित काउंटर पर बिक रहा टिकट
- स्टेडियम के पास रहने वाली महिलाएं-बच्चियां लाइन में लगकर खरीद रहीं टिकट
- महिलाओं-बच्चियों से टिकट लेकर ब्लैक कर रहे अराजक तत्व
इन लोगों ने स्टेडियम के आसपास की महिलाओं, बच्चियों को लाइन में खड़ी कर टिकट खरीदाया और फिर उसे ब्लैक में बेचे। 1000 रुपए का टिकट 2500 रुपए, 1800 रुपए का टिकट 3200 रुपए में बेचा रहा है। लाइन में लगकर टिकट खरीदने वाली यह महिलाएं एवं बच्चियां एक टिकट का 600 रुपए कमीशन लेती हैं। स्टेडियम के दक्षिण गेट के अंदर से भी टिकट ब्लैक में बेचा जा रहा है। 900 रुपए के हिल एरिया वाले टिकट को 1500 रुपए में बेचा जा रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने जेएससीए पर ही टिकट ब्लैक बेचवाने का आरोप लगाया।
यह है टिकटों का दामसबसे कम दाम का टिकट 900 रुपए का है। विंग ए लोअर टीयर टिकट 1300 और अपर टीयर 1400 रुपए का है। विंग सी लोअर टीयर का टिकट 1800 रुपए एवं अपर टीयर 1400 रुपए में मिलना है। विंग सी लोअर टीयर 1300 और अपर टीयर 1000 रुपए तय है। विंग बी लोअर टीयर 1700 और स्पाइस बॉक्स टिकट 1600 रुपए तय हुआ है। अमिताभ चौधरी पवेलियन के प्रीमियर टेरेस का टिकट 2200 रुपए रखा गया है। प्रेसीडेंट इनक्लोजर का टिकट 10000 रुपए, हॉस्पिटीलिटी बॉक्स 5500 रुपए, कॉरपोरेट बॉक्स टिकट 4500 रुपए, कॉरपोरेट लाउंज का 8000 रुपए और एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर ईस्ट का टिकट 6000 रुपए का तय हुआ है।
न्यूजीलैंड और भारतीय टीम गुरुवार को प्रैक्टिस करेगी। 27 जनवरी को दोनों टीमों में मुकाबला होगा। मैच का टिकट सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक बिक रहा है। गुरुवार तक टिकट काउंटर से बेचा जाएगा। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, 60 साल से ऊपर सभी का होगा मुफ्त इलाज
UP Holiday 2025 List: उत्तर प्रदेश में 2025 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट; यूपी के लोग इन्हें देखकर बनाएं प्लान
नए साल पर यात्रियों को तोहफा, अब बस के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार; MSRTC ने किया इंतजाम
आज का मौसम, 18 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरे का अलर्ट, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें; जानें अपने शहर का हाल
दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर! इस दिन से खुलेगा पंजाबी बाग फ्लाईओवर; सिग्नल फ्री होगी यात्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited