India-New Zealand T20 in Ranchi: मैच का टिकट हो रहा ब्लैक, 1 हजार का टिकट 2500 में बिक रहा

Ranchi Cricket Match: राजधानी में लंबे समय बाद इंटरनेशनल टी-20 मैच होने वाला है। इसको लेकर सूबे के लोग काफी उत्साहित हैं। ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू होने के साथ ब्लैक टिकट बिक्री शुरू हो गई है। टिकट काउंटर पर इतनी भीड़ है कि सुरक्षा जवानों को संभालने में पसीने छूट रहे हैं। मैच में दो दिन शेष हैं। ऐसे में प्रशंसक हर हाल में टिकट खरीदने में जुटे हैं। मैच को लेकर युवाओं की दीवानगी को देखते हुए कुछ अराजक तत्व टिकट ब्लैक कर बेच रहे हैं।

जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है मैच

मुख्य बातें
  • जेएससीए स्टेडियम के पश्चिमी गेट स्थित काउंटर पर बिक रहा टिकट
  • स्टेडियम के पास रहने वाली महिलाएं-बच्चियां लाइन में लगकर खरीद रहीं टिकट
  • महिलाओं-बच्चियों से टिकट लेकर ब्लैक कर रहे अराजक तत्व

Ranchi News: रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच होगा। मैच का टिकट स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास काउंटर पर बेचा जा रहा है। पहले ही दिन यहां भयंकर भीड़ जुटी। सुबह चार बजे से काउंटर पर दूसरे राज्य के लोग आकर जमे थे। इस दिन जेएससीए ने 3 हजार टिकट बेचे हैं। काउंटर से एक शख्स को दो टिकट ही दिए जा रहे हें। ऐसे में अधिक टिकट नहीं मिलने से भी भीड़ बढ़ी है। इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने टिकट को ब्लैक में बेचना शुरू कर दिया है।

इन लोगों ने स्टेडियम के आसपास की महिलाओं, बच्चियों को लाइन में खड़ी कर टिकट खरीदाया और फिर उसे ब्लैक में बेचे। 1000 रुपए का टिकट 2500 रुपए, 1800 रुपए का टिकट 3200 रुपए में बेचा रहा है। लाइन में लगकर टिकट खरीदने वाली यह महिलाएं एवं बच्चियां एक टिकट का 600 रुपए कमीशन लेती हैं। स्टेडियम के दक्षिण गेट के अंदर से भी टिकट ब्लैक में बेचा जा रहा है। 900 रुपए के हिल एरिया वाले टिकट को 1500 रुपए में बेचा जा रहा है। इस दौरान कुछ लोगों ने जेएससीए पर ही टिकट ब्लैक बेचवाने का आरोप लगाया।

यह है टिकटों का दामसबसे कम दाम का टिकट 900 रुपए का है। विंग ए लोअर टीयर टिकट 1300 और अपर टीयर 1400 रुपए का है। विंग सी लोअर टीयर का टिकट 1800 रुपए एवं अपर टीयर 1400 रुपए में मिलना है। विंग सी लोअर टीयर 1300 और अपर टीयर 1000 रुपए तय है। विंग बी लोअर टीयर 1700 और स्पाइस बॉक्स टिकट 1600 रुपए तय हुआ है। अमिताभ चौधरी पवेलियन के प्रीमियर टेरेस का टिकट 2200 रुपए रखा गया है। प्रेसीडेंट इनक्लोजर का टिकट 10000 रुपए, हॉस्पिटीलिटी बॉक्स 5500 रुपए, कॉरपोरेट बॉक्स टिकट 4500 रुपए, कॉरपोरेट लाउंज का 8000 रुपए और एमएस धोनी पवेलियन लग्जरी पार्लर ईस्ट का टिकट 6000 रुपए का तय हुआ है।

End Of Feed