Ranchi Traffic Divert: रविवार को बदला रहेगा रांची का ट्रैफिक, इन रास्तों पर नहीं कर सकेंगे आवागमन

Ranchi Traffic News: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को वनडे क्रिकेट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होना है। इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। इसके तहत दूसरे जिलों से आने वाले वाहन को तय जगह पर रोक दिया जाएगा। 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

रांची में कल रहेगा यातायात डायवर्ट, जान लें रूट

मुख्य बातें
  1. मैच समाप्त होने के बाद वैकल्पिक चार मार्गों से जाना होगा
  2. पास युक्त वाहनों के लिए अलग से की गई है पार्किंग की व्यवस्था
  3. जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच

Ranchi Latest News: शहर के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच क्रिकेट मैच (Cricket) होना है। इस वनडे क्रिकेट मैच(ODI) को देखने के लिए देश भर से लोग जुटेंगे। ऐसे में शहर की ट्रैफिक (Traffic) पर काफी लोड बढ़ने वाला है, जिसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है।

11 जगहों पर है पार्किंगदूसरे जिलों से आने वाले वाहन सवार को निर्धारित स्थान पर रोकने के लिए ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। कुल 11 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के मुताबिक जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा से आने वाले वाहन सवार तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन होकर धुर्वा गोलचक्कर और संत थॉमस स्कूल होकर प्रभात तारा मैदान तक जा सकेंगे।

इन जिलों से आने वाले वाहन सवारों को यहां से करना होगा सफरट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू जिले से आने वाले वाहन रिंग रोड होकर लॉ यूनिवर्सिटी, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड से सैंबो, प्रभात तारा मैदान तक जा सकेंगे। वहीं, मैच समाप्त होने के बाद शालीमार बाजार, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, एचईसी गेट, बिरसा चौक, हिनू चौक, राजेंद्र चौक के रास्ते से वाहन सवारों की संख्या बढ़ने से यातायात प्रभावित हो जाती है। इसके मद्देनजर विभाग ने मैच समाप्ति के बाद चार वैकल्पिक मार्गों का निर्धारण किया है, जिसके माध्यम से वाहन सवार निकल सकेंगे। रातू से आने वाले वाहन पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे होकर रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जा पाएंगे।

End Of Feed