Ranchi-Patna New Train Route: नए साल से इस रूट से होकर रांची से पटना आएगी ट्रेन, दूरी 70 किमी हो जाएगी कम
Ranchi To Patna Train Route: नए साल में रांची-पटना रूट के रेल यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। इस रूट पर अब कम समय में यात्रा पूरी होगी। इसके लिए नए रूट पर ट्रेन की स्पीड का ट्रायल सफल रहा है। अब अगले माह से रांची से पटना तक ट्रेन बीआईटी मेसरा-हजारीबाग और कोडरमा होकर चलेगी।
नई रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल के दौरान चल रही ट्रेन।
- पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से इस रेल लाइन पर ट्रेन का किया जाएगा परिचालन
- रांची-बरकाकाना लाइन पर सिधवार-सांकी के बीच सीआरएस ने किया निरीक्षण
- ट्रैक की स्थिति, ओवरहेड तार सही पाए गए, ट्रेन की स्पीड का ट्रायल भी सफल रहा
Train Speed trial on ranchi new line :रांची से पटना तक ट्रेन का परिचालन जनवरी से बीआईटी मेसरा, हजारीबाग और कोडरमा होकर भी किया जाएगा। इस नए रूट पर ट्रेन का परिचालन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा कराया जाना है। अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर ट्रेनों के चलने से रांची और पटना की दूरी करीब 70 किलोमीटर कम हो जाएगी। दूसरी ओर दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से हटिया से बरकाकाना तक एक पैसेंजर ट्रेन परिचालित की जाएगी। दोनों ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि रांची-बरकाकाना रूट पर सिधवार-सांकी के बीच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण हो गया है। इनके निरीक्षण में ट्रैक की स्थिति, ओवरहेड तार और पुल की स्थिति बिल्कुल सही और सुरक्षित पाई गई है। इसके साथ ही इस नए रूट पर ट्रेन की स्पीड का ट्रायल भी सफल रहा। सीआरएस ने ट्रेन परिचालन के लिए मंजूरी दे दी है।
नए रूट पर सबसे लंबी सुरंग 1.5 किमी की
रांची-कोडरमा के बीच 211 किलोमीटर का नया ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर ने यह प्रोजेक्ट किया है। इस रूट पर 1.5 किलोमीटर की सबसे लंबी सुरंग है। इसके साथ ही 78 छोटे पुल, 6 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए गए हैं। इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि रांची-हजारीबाग-कोडरमा रूट पर नए साल में नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा है। इस नए रूट पर जल्द ही ट्रेन चलने लगेगी। सीआरएस के निरीक्षण में ट्रायल सफल रहा है। इस रूट पर 80 से 90 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन चलाने का निर्देश मिला है।
14 साल में पूरा हुआ रेल लाइन का निर्माण
इस नए रूट के निर्माण पर 14 साल लग गए। 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी थी। कोडरमा-हजारीबाग-रांची वाया बरकाकाना की दूरी 202 किलोमीटर है। इस रूट पर पहाड़ों एवं जंगलों को काटकर नई रेल लाइन बिछाई गई है। इस परियोजना को 3800 करोड़ रुपए से पूरा किया गया है। पहले बरकाकाना से रांची वाया मुरी जाने में ट्रेन को 126 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी। अब ट्रेन बरकाकना से रांची वाया सांकी, बीआईटी मेसरा, टाटीसिल्वे होकर 63 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अधिकारियों का कहना है कि हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार जिले से रांची की दूरी अब कम होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | राँची (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited